sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:54 IST, January 31st 2025

2020 Delhi Movie: दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म की रिलीज पर लगेगी रोक? HC ने सुरक्षित रखा फैसला

2020 दिल्ली फिल्म को दिल्ली विधानसभा चुनाव से तीन दिन पहले 2 फरवरी को रिलीज किए जाने का कार्यक्रम है।

2020 delhi movie
2020 delhi movie | Image: X

2020 Delhi Movie: दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों पर आधारित फिल्म ‘2020 दिल्ली’ के प्रसारण पर रोक लगाने के लिए दायर छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम और अन्य की याचिकाओं पर शुक्रवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने कहा कि वह याचिकाओं पर विचार करेंगे और उपयुक्त निर्णय देंगे।

अदालत ने मामले में याचिकाकर्ताओं, केंद्र, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी), फिल्म के निर्माता और निर्देशक तथा निर्वाचन आयोग के वकीलों का पक्ष सुना।

2 फरवरी को रिलीज होनी है फिल्म

सुनवाई के दौरान निर्माताओं के वकील ने कहा कि उन्होंने फिल्म प्रमाणन के लिए सीबीएफसी के पास आवेदन किया है और फिल्म को आम लोगों के लिए तब तक प्रदर्शित नहीं किया जाएगा जब तक कि प्रमाणपत्र नहीं मिल जाता। इस फिल्म को दिल्ली विधानसभा चुनाव से तीन दिन पहले 2 फरवरी को रिलीज किए जाने का कार्यक्रम है।

आरोपी शरजील इमाम की मांग

फरवरी 2020 के दंगों के एक मामले में मुकदमे का सामना कर रहे इमाम ने दावा किया कि पोस्टर और प्रचार वीडियो, जिनमें फिल्म का टीजर और ट्रेलर शामिल हैं, का उद्देश्य उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों और संबद्ध घटनाओं के पीछे एक बड़ी साजिश की झूठी कहानी बयां करना है। इमाम के अलावा, पांच अन्य लोगों ने एक अलग याचिका दायर की है, जिसमें उनमें से कुछ से जुड़े आपराधिक मामलों का निस्तारण होने तक फिल्म पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे उमंग नाम के व्यक्ति ने भी चुनाव खत्म होने तक फिल्म पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी 2020 को भड़की सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 53 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें: Deva Review: पैसा वसूल है एक्शन थ्रिलर या पड़ गई ढीली? दर्शकों को कैसी लगी शाहिद कपूर की फिल्म, जरूर पढ़ें

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 18:54 IST, January 31st 2025