अपडेटेड 30 June 2025 at 23:11 IST

Hera Pheri 3: तो ऐसे सुलझा मामला! लीगल केस, वाद-विवाद के बाद कैसे हुई परेश रावल की वापसी? अक्षय कुमार ने दिखाया बड़ा दिल

Paresh Rawal in Hera Pheri 3: परेश रावल की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी हो गई है। उनका टीम से झगड़ा खत्म हो चुका है। चलिए जानते हैं कि इसकी पहल किसने की।

Follow : Google News Icon  
Paresh Rawal has exited Hera Pheri 3 and has been sued by Akshay Kumar's production house
Paresh Rawal, Akshay Kumar and Suniel Shetty | Image: X

Paresh Rawal in Hera Pheri 3: परेश रावल की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी हो गई है। उन्होंने खुद फैंस को ये खुशखबरी दी जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। अब आखिरकार ये भी पता चल गया है कि आखिर परेश और मेकर्स के बीच सारा मामला सुलझा कैसे।

गौरतलब है कि ‘हेरा फेरी 3’ को प्रोड्यूस कर रहे अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया था। जिसके बाद परेश ने ब्याज के साथ साइनिंग अमाउंट लौटा दिया। हालांकि, अब लड़ाई सुलझ गई है जिसमें खिलाड़ी कुमार ने अहम भूमिका निभाई है।

परेश रावल की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में कैसे हुई वापसी?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान ने टीम के बीच मतभेदों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई। इस बात की पुष्टि करते हुए फिरोज नाडियाडवाला कहते हैं- “मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के प्यार, सम्मान और मार्गदर्शन से ‘हेरा फेरी’ परिवार फिर से एक साथ आया है। मेरे भाई साजिद ने इस मामले को सुलझाने के लिए कई दिनों तक बहुत समय लगाया और कोशिश की। हमारा रिश्ता 50 साल से भी ज्यादा पुराना है”।  

Description of the pic

फिरोज ने आगे कहा कि अहमद ने भी पर्सनल लेवल पर काफी कोशिश की। उन्होंने ये भी कहा कि परेश को फिल्म में वापस लाने के लिए अक्षय कुमार ने भी काफी मेहनत की है। उनका काफी सपोर्ट रहा है। झगड़ा सुलझाते समय खिलाड़ी कुमार ने काफी दयालुता और प्यार दिखाया। फिल्ममेकर ने ये भी बताया कि डायरेक्टर प्रियदर्शन, परेश रावल और सुनील शेट्टी का भी काफी सपोर्ट रहा। 

Advertisement

परेश रावल को वापस लाने के लिए किसने की पहल?

पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि साजिद ने ही झगड़ा सुलझाने के लिए पहल की थी और अक्षय कुमार ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए अपने बचपन के दोस्त (साजिद) के साथ बैठकर बातचीत करने का फैसला किया। 

ये भी पढ़ेंः ‘आपकी असली दौलत…’; Hera Pheri 3 में परेश रावल की वापसी के बाद अक्षय कुमार का क्रिप्टिक पोस्ट, क्यों हुआ वायरल?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 June 2025 at 23:09 IST