अपडेटेड 27 November 2025 at 11:36 IST
'वास्तव में, वो मेरे लिए सबकुछ थे...', धर्मेंद्र की याद में Hema Malini ने लिखा स्पेशल नोट, शेयर की यादगार पलों की खास तस्वीरें
Dharmendra- Hema Malini: धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद उनकी याद में एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने एक इमोशनल नोट शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के उनकी जिंदगी में क्या मायने थे। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपनी खास यादों की कई तस्वीरें भी शेयर की।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Hema Malini special note for Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन से उनके करोड़ों चाहने वाले सदमे में हैं। एक्टर ने 24 नवंबर 2025 को जुहू स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। इसके बाद से ही आम लोग और तमाम सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच अब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को याद करते हुए एक स्पेशल और इमोशनल नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा कि धरम जी मेरे लिए सबकुछ थे।
धर्मेंद्र लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वो कई दिनों हॉस्पिटल में ही रहे। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन हालत गंभीर बनी हुई थी। बॉलीवुड के 'हीमैन' 89 साल की उम्र में ये दुनिया छोड़ गए।
हेमा मालिनी ने लिखा नोट
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उनकी याद में एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने कहा, "धरम जी... वह मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, जरूरत के हर समय मेरे 'गो टू' इंसान। वास्तव में, वह मेरे लिए सब कुछ थे। हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं। उन्होंने अपने आसान, दोस्ताना व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था, हमेशा उन सभी में प्यार और दिलचस्पी दिखाते थे।"
उन्होंने आगे लिखा, "एक पब्लिक पर्सनैलिटी के तौर पर उनका टैलेंट, उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी विनम्रता और उनकी यूनिवर्सल अपील ने उन्हें सभी लेजेंड्स के बीच एक यूनिक आइकन के रूप में अलग बनाया। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शोहरत और कामयाबियां हमेशा रहेंगी।"
Advertisement
‘जो खालीपन पैदा हुआ है, वो…’
हेमा ने कहा कि मेरा अपना पर्सनल नुकसान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और जो खालीपन पैदा हुआ है, वह कुछ ऐसा है जो मेरी बाकी जिंदगी रहेगा। सालों तक साथ रहने के बाद, मेरे पास कई खास पलों को फिर से जीने के लिए बहुत सारी यादें बची हैं।"
इसके अलावा हेमा मालिनी ने अपनी और धर्मेंद्र की कुछ खास तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Advertisement
धर्मेंद्र की याद में प्रेयर मीट आज
वहीं, निधन के बाद धर्मेंद्र की याद में देओल परिवार ने गुरुवार (27 नवंबर) को एक प्रार्थना सभा रखी है। सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें इससे जुड़ी सारी जानकारी दी गई है। पोस्टर के मुताबिक इसे "प्रार्थना सभा" की जगह "सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ" टाइटल दिया गया है।
पोस्टर में लिखा है, "धर्मेंद्र 8 दिसंबर 1935 - 24 नवंबर 2025, 27 नवंबर 2025, शाम 5:00 बजे से 7:30 बजे तक।" इसके बाद प्रेयर मीट की लोकेशन भी बताई गई। प्रार्थना सभा का आयोजन बांद्रा में ताज लैंड्स एंड (Taj Lands End) के सी साइड लॉन में किया जाएगा।"
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 11:30 IST