अपडेटेड 27 November 2025 at 09:08 IST

'वो क्रिटिकल कंडीशन...', धोखे के आरोपों के बीच बचाव में उतरीं Palash Muchhal की बहन, चैट वायरल करने वाली लड़की ने किए नए खुलासे

Smriti Mandhana and Palash Muchhal Marriage controversy: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की पोस्टपोन हो चुकी शादी चर्चाओं में है। शादी टलने के बाद पलाश पर स्मृति को धोखा देने के आरोप लग रहे हैं। विवादों में घिरे पलाश के सपोर्ट में अब उनकी बहन नीति टाका उतर आई हैं।

Follow : Google News Icon  
Smriti Mandhana and Palash Muchhal Marriage controversy
Smriti Mandhana and Palash Muchhal Marriage controversy | Image: Instagram

Smriti Mandhana- Palash Muchhal news: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी पोस्टपोन होने के बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल लोगों के निशाने पर हैं। कई लोग उन पर स्मृति को धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। वहीं, पलाश की मैरी डिकोस्टा के साथ चैट सामने आने के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है। पलाश ने तो इन आरोपों पर अब तक कोई सफाई नहीं दी हैं। हालांकि उनके बचाव में कजिन नीति टाक जरूर उतर आई हैं। नीति ने कहा है कि पलाश अभी मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। सच जाने बिना उन्हें जज न किया जाए।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे। इससे कुछ घंटों पहले ही खबर आई कि क्रिकेटर के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। सीने में दर्द के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसे ही शादी टलने के पीछे की वजह भी बताई गई।

इसके बाद इंस्टाग्राम पर मैरी डिकोस्टा नाम की एक यूजर ने पलाश मुच्छल संग अपनी चैट शेयर कर दी, जिसमें सिंगर को उनके साथ फ्लर्ट करते देखा गया। पलाश पर आरोप लगे कि वो स्मृति को धोखा दे रहे हैं।

पलाश की कजिन नीति ने की ये अपील

विवादों में घिरे पलाश मुच्छल के सपोर्ट में उनकी कजिन नीति टाक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। नीति पोस्ट में लिखती हैं, "पलाश आज बहुत गंभीर हालत से गुजर रहा है। आप सभी को सच जाने बिना पलाश को गलत नहीं मानना ​​चाहिए। टेक्नोलॉजी आज इंसानों से बहुत आगे निकल गई है, इसलिए लोगों को अफवाहों के चक्कर में पलाश को जज नहीं करना ​​चाहिए। उसके लिए प्रार्थना करें।"

Advertisement

मैं न तो कोरियोग्राफर हूं, न ही पलाश से रिश्ता- मैरी

इस बीच पलाश मुच्छल संग चैट वायरल करने पर मैरी डीकोस्टा ने इंस्टाग्राम पर नई पोस्ट में फिर कई खुलासे किए। इसमें उन्होंने बताया कि न तो वो कोरियोग्राफर हैं और न ही उनका पलाश से कोई रिश्ता था।

मैरी ने लिखा, "मैं वही इंसान हूं जिसने चैट पोस्ट की थीं। मैं कभी नहीं चाहती थी कि मेरी पहचान सामने आए। चैट मई-जुलाई 2025 की थी और सिर्फ एक महीने तक चलीं। मैं उससे कभी नहीं मिली या उसके साथ कभी नहीं जुड़ी। मैंने उसे सिर्फ इसलिए एक्सपोज किया क्योंकि मुझे क्रिकेट पसंद है, मैं स्मृति मंधाना को बहुत पसंद करती हूं और मुझे लगा कि लोगों को पता चलना चाहिए।"

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा कि मैं कोरियोग्राफर नहीं हूं, न ही वो इंसान जिसके साथ उसने चीटिंग की। मुझे इस तरह के बैकलैश की उम्मीद नहीं थी। मुझे अपना अकाउंट प्राइवेट करना पड़ा। चैट में यह साफ है कि मेरी कोई गलती नहीं थी। मैंने ही उसे घोस्ट किया था।"

मैरी ने ये भी कहा कि मैं कभी किसी औरत के साथ कुछ गलत नहीं करूंगी, चाहे वो फेमस हो या न हो। मेरी सभी से रिक्वेस्ट है कि मुझे टारगेट न किया जाए क्योंकि मैं सच में इसे हैंडल नहीं कर सकती। मैंने नहीं सोचा था कि मुझे इससे गुजरना पड़ेगा।

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए स्मृति मंधाना के पिता

बता दें कि हाल ही में अपडेट आई है कि स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास को डिस्चार्ज मिल गया है। वो अब किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, पलाश मुच्छल की हालत भी अब स्थिर हैं और उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि फिलहाल स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: शादी पोस्टपोन होते ही पलाश मुच्छल की Ex गर्लफ्रेंड के साथ पुरानी तस्वीरें-वीडियो वायरल, इंटरनेट पर मची खलबली
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 09:08 IST