अपडेटेड 19 January 2026 at 09:36 IST
‘भारतीय हिंदुओं ने कुरान को…’; पाकिस्तान में भी ट्रेंड कर रही यामी गौतम की Haq, कलाकार फिल्म की खूब कर रहे तारीफ
Haq Movie in Pakistan: यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' को भारत ही नहीं, पाकिस्तान में भी धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई पाकिस्तानी कलाकारों ने 'हक' की जमकर तारीफें की हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Haq Movie in Pakistan: यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ को भारत ही नहीं, पाकिस्तान में भी धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। थिएटर के बाद ये फिल्म हाल ही में 2 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है जो इस समय पड़ोसी मुल्क में ट्रेंड कर रही है। कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भी फिल्म ‘हक’ की जमकर तारीफें की हैं।
सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी ‘हक’ एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है जो शाह बानो की असल कहानी पर आधारित है जिन्होंने तलाक के बाद गुजारा भत्ते की मांग करते हुए अपने पूर्व पति के खिलाफ केस किया था और ये केस जीता भी। अब पाकिस्तान में इस फिल्म को खूब सराहा जा रहा है।
पाकिस्तान में ट्रेंड कर रही यामी गौतम की ‘हक’
बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटीज ने बॉलीवुड फिल्म ‘हक’ की तारीफ में पोस्ट किए हैं। फाजिला काजी, यासिर हुसैन, मरियम नूर और डॉ. एजाज वारिस सहित कई हस्तियों ने फिल्म के साथ-साथ यामी गौतम के काम की भी तारीफ की और लिखा कि पाकिस्तानी फिल्ममेकर्स को उनसे कुछ सीखना चाहिए। फाजिला काजी ने लिखा कि कैसे ‘हक’ देखने के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। यामी के परफॉर्मेंस ने उनका दिल जीत लिया।
‘पाकिस्तानियों को बॉलीवुड से सीखना चाहिए’
वही, पाकिस्तानी एक्टर, राइटर और डायरेक्टर यासिर हुसैन ने ‘हक’ को एक शानदार फिल्म बताया है। एक्ट्रेस मरियम नूर को भी फिल्म ‘हक’ काफी पसंद आई।
Advertisement
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लिखा- “हक… भारतीय हिंदुओं द्वारा निर्मित, फिर भी यह कुरान, पारिवारिक व्यवस्था और तलाक को हमारे ड्रामा की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से सटीक समझाती है। हमारी इंडस्ट्री आज भी तलाक की घोषणा करने का गलत तरीका दिखाती है, और दुख की बात है कि कई लोग अब भी इसे फॉलो करते हैं। उन्होंने यह बात सालों पहले ही सीख ली थी - फिर भी हम उन्हें गुमराह क्यों कर रहे हैं? कपल को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए”।
बहुत से पाकिस्तानी यूजर्स भी ‘हक’ को जमकर सराह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘पाकिस्तान में कोई भी तलाक जैसे मुद्दे पर फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं करेगा जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 09:36 IST