अपडेटेड 19 January 2026 at 08:12 IST

Box Office Collection: वीकेंड पर ‘राहु केतु’ का चला जादू, तीसरे दिन लड़खड़ाई वीर दास की ‘हैप्पी पटेल’

Happy Patel vs Rahu Ketu Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर कॉमेडी फिल्मों की टक्कर हो रही है। एक तरफ वीकेंड में पुलकित सम्राट की ‘राहु केतु’ ने कमाई के मामले में बाजी मार रही है। वहीं, दूसरी ओर वीर दास की ‘हैप्पी पटेल’ को जोरदार झटका लगा है।

Follow : Google News Icon  
Happy Patel vs Rahu Ketu box office collection
Happy Patel vs Rahu Ketu box office collection | Image: X

Happy Patel vs Rahu Ketu Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते दो नई कॉमेडी फिल्मों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। वीर दास स्टारर फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ और पुलकित सम्राट की ‘राहु केतु’ एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुईं हैं। शुरुआती आंकड़ों में दोनों फिल्मों के कलेक्शन लगभग बराबरी के नजर आए, लेकिन वीकेंड आते-आते ‘राहु केतु’ ने कमाई के मामले में इजाफा देखा गया है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों का अब तक का कुल कलेक्शन कितना हुआ है।

वीकेंड पर ‘राहु केतु’ की मजबूत पकड़

फिल्म ‘राहु केतु’ 16 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत जरूर की, लेकिन दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रिया के चलते इसकी कमाई में लगातार इजाफा देखने को मिला है। पहले दिन फिल्म ने करीब 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर लगभग 1.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं वीकेंड के आखिरी दिन यानी रविवार को फिल्म ने करीब 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह तीन दिनों में ‘राहु केतु’ का कुल कलेक्शन लगभग 4.40 करोड़ रुपये हो गया है।

तीसरे दिन ‘हैप्पी पटेल’ की रफ्तार पड़ी धीमी

वहीं वीर दास की फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ की बात करें तो वीकेंड पर इसकी कमाई उम्मीद से थोड़ी कमजोर नजर आई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन इसमें करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और कलेक्शन 1.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म की कमाई घटकर लगभग 1.50 करोड़ रुपये रह गई है। तीन दिनों में ‘हैप्पी पटेल’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 4.35 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।

दर्शकों का कैसा रहा रिस्पॉन्स

दोनों फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। कुछ दर्शकों को फिल्मों की कॉमेडी पसंद आई है, लेकिन बड़ी संख्या में ऑडियंस सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच रही है। दिलचस्प बात यह है कि रिलीज के कई हफ्तों बाद भी पुरानी फिल्म ‘धुरंधर’ इन नई रिलीज से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। फिलहाल वीकेंड के आंकड़ों में ‘राहु केतु’ थोड़ी आगे जरूर निकल गई है, लेकिन दोनों फिल्मों की कमाई में ज्यादा बड़ा अंतर नहीं दर्ज हुआ है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकडेज में दर्शकों का रुझान किस फिल्म की तरफ रहता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: The Raja Saab BO Day 10: औंधे मुंह गिरी ‘द राजा साब’, बजट बना मुसीबत

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 08:12 IST