अपडेटेड 6 November 2024 at 10:40 IST

गोविंदा के सामने बिकिनी में लड़की आ जाए तो... सालों बाद एक्ट्रेस का खुलासा, अक्षय को बताया 'इश्कबाज'

Guddi Maruti: मशहूर दिग्गज एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने 90 के दशक के दो सबसे हैंडसम सुपरस्टार गोविंदा और अक्षय कुमार को लेकर कई राज खोले हैं।

Follow : Google News Icon  
Guddi Maruti on Govinda and Akshay Kumar
गोविंदा और अक्षय कुमार पर गुड्डी मारुति | Image: X

Guddi Maruti: अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर दिग्गज एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने 90 के दशक के दो सबसे हैंडसम सुपरस्टार गोविंदा ( Govinda ) और अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) को लेकर कई राज खोले हैं। उन्होंने खुलासा किया कि फिल्मों के सेट पर दोनों किस तरह रहते थे और उनके किस-किस के साथ अफेयर थे।

गुड्डी मारुति ने सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में दावा किया कि 90 के जमाने में कई एक्टर और एक्ट्रेस छुप-छुपकर अफेयर किया करते थे। उन्होंने अक्षय कुमार का नाम लिया और कहा कि वो बनते भोले-भाले थे लेकिन थे नहीं।

गोविंदा बहुत शर्मीले थें- गुड्डी मारुति

गुड्डी के मुताबिक, “एक्टर्स उस समय अपने रिलेशनशिप को छुपाकर रखते थे। हमें शूट पर पता चलता था कि किसका चक्कर किसके साथ चल रहा है जब वे रात में चोरी-छिपे एक-दूसरे के कमरे में जाते थे। कई एक्टर आकर शिकायत भी करते कि कैसे एक्ट्रेस की मां भी उसके साथ सेट पर आ गई है। वो कहते- ‘रोज उठके आ जाते हैं सेट पर’। तब मैं उन्हें जवाब देती कि उन्हीं लोगों की वजह से मां हीरोइन के साथ आती हैं”। 

इसके अलावा, एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कैसे गोविंदा बाकी हीरो से अलग थे। जबकि बाकी एक्टर्स ‘चालू’ थे, गोविंदा का उनकी मासूमियत को लेकर मजाक बनाया जाता था। गुड्डी ने कहा कि गोविंदा अपने काम में इतना बिजी रहते थे कि अगर उनके सामने से एक लड़की बिकिनी पहनकर भी चली जाए तो वो नोटिस नहीं करेंगे। वो केवल लड़की की मुस्कान नोटिस करेंगे। अगर कोई हीरोइन उन्हें पटाने की कोशिश करती तो वो शर्मा जाते। 

Advertisement

‘काफी फ्लर्ट करते थे अक्षय कुमार’

इसके बाद गुड्डी ने खिलाड़ी के सेट पर अक्षय कुमार के रवैये को भी याद किया और बताया कि वो काफी 'इश्कबाज' थे। उनकी कई गर्लफ्रेंड थीं, जिनमें से वह दो या तीन महिलाओं को वो जानती भी थी। हालांकि, गुड्डी ने ये भी कहा कि अक्षय सेट पर हमेशा एक बहुत अच्छे इंसान रहे हैं।

उन्होंने आगे खुलासा किया कि अक्षय ने कभी भी एक ही समय पर दो या तीन गर्लफ्रेंड्स को डेट नहीं किया था लेकिन उन्हें दिल तोड़ने वाले लड़के के रूप में जाना जाता था। अक्षय बहुत भोले बनते थे लेकिन सबने उनके बारे में कई कहानियां सुनी थीं।

Advertisement

ये भी पढे़ंः शारदा सिन्हा सबकी मां थीं... निधन पर क्या बोले बेटे अंशुमन? पटना में एक खास जगह होगा अंतिम संस्कार

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 November 2024 at 10:40 IST