अपडेटेड 28 March 2025 at 09:53 IST

'गोविंदा सर कहां हैं'; पैपराजी के सवाल पर पहले सुनीता ने बनाया मुंह, फिर गुस्से में पूछा ये, बोलीं- लास्ट हैं लेकिन....

Sunita Ahuja on Govinda: सुनीता आहूजा हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं जहां उनसे गोविंदा को लेकर सवाल पूछा गया। उनकी पत्नी का रिएक्शन वायरल हो गया।

Follow : Google News Icon  
Sunita Ahuja and Govinda
Sunita Ahuja on Govinda | Image: instagram

Sunita Ahuja on Govinda : बॉलीवुड स्टार गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें बीते कई दिनों से मीडिया में छाई हुई थीं। कपल अलग-अलग घर में रह रहे थे लेकिन बाद में सुनीता ने क्लियर किया कि ‘कोई माई का लाल दोनों को अलग नहीं कर सकता’। सुनीता हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं जहां उनसे गोविंदा को लेकर सवाल पूछा गया।

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सुनीता आहूजा रेड कार्पेट पर खडे़ होकर पैपराजी के लिए पोज दे रही थीं। हालांकि, वो अपने पति गोविंदा के साथ नहीं, बल्कि अपने बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja) के साथ शिरकत करती दिखाई दीं।

37 साल बाद टूटेगी गोविंदा संग शादी? तलाक पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये  सच... - Sunita ahuja first reaction amid divorce rumors with govinda  manager rubbished separation news after 37

जब पैप्स ने सुनीता से गोविंदा के बारे में पूछा

सुनीता आहूजा सीक्विन कोर्ड-सेट में पहुंची थीं जिसकी टॉप पर फ्लोरल डिटेलिंग हो रखी थी। उन्होंने बाल खुले छोड़े हुए थे और ग्लैम मेकअप कर रखा था। दूसरी ओर, उनके लाडले बेटे क्रीम सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे। दोनों मां-बेटे पैपराजी के लिए मुस्कुराते हुए पोज दे ही रहे थे कि इतने में किसी ने सुनीता से पूछ लिया कि ‘गोविंदा सर कहां हैं’।

हालांकि, सुनीता का रिएक्शन काफी हैरान करने वाला था। पहले तो उन्होंने गुस्से में पूछा- ‘क्या?', फिर एकदम से हंसने लग जाती हैं। फिर जब किसी ने कहा कि एक्टर लेट एंट्री कर सकते हैं, तब उनकी पत्नी कहती हैं- लास्ट लेकिन कम नहीं। 

Advertisement

फिर जो सुनीता ने कहा, वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक पैपराजी ने बताया कि वो हीरो नंबर 1 फेम एक्टर को कितना मिस कर रहा है। इसके जवाब में सुनीता ने स्माइल करते हुए कहा- ‘हम लोग भी कर रहे हैं’। 

गोविंदा-सुनीता अलग अलग क्यों रहते हैं?

तलाक की खबरों के बीच सुनीता का एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बताया कि वो और गोविंदा क्यों अलग-अलग रहते हैं। वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, “हम दोनों अलग रहते हैं। इसका मतलब है कि जब उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वॉइन की, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी। तब सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। जवान बेटी है, हम हैं... हम घर पर शॉर्ट्स पहनकर घूमते हैं तो इसलिए हमने सामने ऑफिस लिया था।”

Advertisement

सुनीता आगे कहती हैं, “मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में कोई अलग कर सकता है, तो किसी का माई का लाल वो सामने आकर दिखाए।”

ये भी पढ़ेंः L2 Empuraan Day 1: पहले दिन ही मोहनलाल की फिल्म ने मचाई तबाही, बनी सबसे बड़ी मलयालम ओपनर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 09:51 IST