अपडेटेड 7 March 2025 at 13:52 IST

मौत की खबरों पर बोले गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा- 'मैं जिंदा और स्वस्थ हूं'

अभिनेता गोविंदा के सचिव शशि सिन्हा की मौत से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलीं। इन पर शशि सिन्हा ने खुद ही विराम लगाया। न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि वह जिंदा हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

Govinda's Secretary Shashi Sinha Death News
Govinda's Secretary Shashi Sinha Death News | Image: IANS

अभिनेता गोविंदा के सचिव शशि सिन्हा की मौत से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलीं। इन पर शशि सिन्हा ने खुद ही विराम लगाया। न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि वह जिंदा हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

शशि सिन्हा ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, "जब से मेरी मौत की झूठी खबर फैली है, तब से मुझे फोन पर कई शोक संदेश और कॉल आ रहे हैं।"

शशि सिन्हा ने आगे स्पष्ट किया कि गोविंदा के पूर्व सचिव और करीबी दोस्त शशि प्रभु का निधन हुआ है, न कि उनका। उन्होंने आगे बताया, "चूंकि मेरा नाम गोविंदा के पुराने दोस्त और पूर्व सचिव शशि प्रभु से मिलता-जुलता है इसलिए भ्रम के कारण यह खबर फैल गई। फिल्म 'इल्जाम' के समय शशि प्रभु उनके सचिव थे, उसके बाद से मैं उनका (गोविंदा) काम देख रहा हूं।"

उन्होंने आगे बताया, "शशि प्रभु जी गोविंदा के बहुत करीबी थे और उनके भाई जैसे थे।"

Advertisement

शशि सिन्हा पिछले कई सालों से गोविंदा के काम को मैनेज कर रहे हैं और उन्होंने एक्टर के करियर को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। वह आमिर खान, आयशा जुल्का और संगीता बिजलानी जैसे अन्य कई सेलेब्स के साथ भी काम कर चुके हैं।

हाल ही में शशि सिन्हा ने सुनीता आहूजा और गोविंदा के अलग होने की खबरों को खारिज कर दिया था। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि गोविंदा ने इस तरह की कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा, "अभी यह खबर हर जगह फैल रही है इसलिए हम इस पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है। इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है कि यह क्या है। कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं पहुंचा है।"

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Sonu Nigam: 'बाप, बाप रहता है....', इन सिंगर्स से तुलना करने पर आखिर सोनू निगम को क्यों आ गया गुस्सा?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 13:52 IST