अपडेटेड 22 August 2025 at 20:48 IST
एडल्ट्री के आधार पर सुनीता ने डाली पति गोविंदा से अलग होने की अर्जी? तलाक को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा
Govinda-Sunita Ahuja: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। खबरें हैं कि सुनीता ने "व्यभिचार (एडल्ट्री), क्रूरता और परित्याग" के आधार पर गोविंदा से अलग होने की अर्जी दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Govinda-Sunita Ahuja: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें एक बार फिर मीडिया के गलियारों में छाने लगी हैं। साल की शुरुआत में ऐसी खबरें आईं थीं कि कपल सेपरेट हो रहा है। उस समय उनके वकील और गोविंदा के करीबी पारिवारिक मित्र ललित बिंदल ने भी पुष्टि की थी कि सुनीता ने तलाक के लिए अर्जी दी है और मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। अब ये मामला फिर सुर्खियों में आ गया है।
अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता ने "व्यभिचार (एडल्ट्री), क्रूरता और परित्याग" के आधार पर गोविंदा से अलग होने की अर्जी दी है। हॉटरफ्लाई के अनुसार, यह मामला हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13(1) (i), (ia), (ib) के तहत 5 दिसंबर 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में दायर किया गया था।
गोविंदा से तलाक ले रहीं सुनीता आहूजा?
इतना ही रिपोर्ट में आगे ये भी लिखा है कि जून 2025 से यह कपल अदालत द्वारा अनिवार्य की गई काउंसलिंग के जरिए अपने रिश्ते में आई दरार को भरने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, जहां सुनीता व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हो रही हैं, वहीं गोविंदा सुनवाई को मिस कर रहे हैं। ये भी अभी तक क्लियर नहीं है कि क्या गोविंदा वर्चुअल तरीके से काउंसलिंग भी ले रहे हैं या नहीं। अदालत ने इस मामले में गोविंदा को तलब किया था, लेकिन मई 2025 में कारण बताओ नोटिस जारी होने तक वह व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुए थे।
गोविंदा की मराठी अभिनेत्री से बढ़ी नजदीकियां?
इसके अलावा, गोविंदा के एक छोटी मराठी अभिनेत्री के साथ नजदीकियां बढ़ने की भी अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। ये अफवाहें उनके तलाक की खबरों के बीच उड़नी शुरू हुई हैं। इस साल फरवरी से ही गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें लाइमलाइट बटोर रही हैं। हालांकि, एक्टर ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 20:48 IST