अपडेटेड 30 August 2025 at 13:03 IST

Republic Bharat Samvad 2025:'पंजाबी लड़की की कहानी जो मां का सपना पूरा करने के लिए लंदन जाती है ',दिविता जुनेजा ने 'हीर एक्सप्रेस' में अपने किरदार के बारे में बताया

Republic Bharat Samvad 2025: रिपब्लिक भारत के मंच पर 'हीर एक्सप्रेस' के स्टारकास्ट ने शिरकत की। आइए इस लेख के माध्यम से सभी चर्चाओं के बारे में जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
Republic Bharat Samvad 2025
Republic Bharat Samvad 2025 | Image: Republic

Republic Bharat Samvad 2025: रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम नए भारत का शंखनाद 'संवाद' कार्यक्रम में 'हीर एक्सप्रेस' के निर्देशक और अभिनेत्री दिविता जुनेजा मौजूद रहें। जहां उन्होंने अपनी फिल्म हीर एक्सप्रेस के बारे में बताया कि उन्होंने इस फिल्म में कैसी भूमिका निभाई है। फिल्म हीर एक्सप्रेस की कहानी को लेकर चर्चा की। इतना ही नहीं, दिविता जुनेजा ने अपनी असल कहानी के बारे में जिक्र की कि कैसे मुझे यह प्लेटफॉर्म मिला कि मैं अपने टैलेंट को दिखा सकूं। आइए इस लेख में विस्तार से हीर एक्सप्रेस फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।

दिविता का किरदार एक साधारण लेकिन मजबूत इरादों वाली लड़की का है, जो अपने पीछे एक दुनिया छोड़कर नए देश, नई संस्कृति और नए संघर्षों की ओर कदम बढ़ाती है। लंदन की चकाचौंध भरी ज़िंदगी में जहां हर दिन एक चुनौती है, वहां वह अपनी मां के सपनों को हकीकत में बदलने का साहस करती है।

दिविता कहती हैं - 'ये किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है। एक लड़की जो खुद को भूलकर अपनी मां के सपने को पूरा करना चाहती है। इस भावना को जीना एक गहरा अनुभव था।'

फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' के बारे में

Uploaded image

फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' में जल्द ही 12 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्हाल ट्रेलर आ चुका है। जो इमोशंस, ड्रामा और हंसी मजाक से भरा है। ट्रेलर देखकर साफ है कि यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक है। दिविता जुनेजा को इसमें एक खास अंदाज में घोड़े पर सवार दिखाया गया है। वह पंजाब की एक मजबूत इरादों वाली लड़की हीर का किरदार निभा रही हैं, जो भारतीय खाने को विदेश में पहचान दिलाना चाहती है। इसमें आशुतोष राणा एक मार्गदर्शक के रूप में हैं। जिन्होंने फिल्म में हीर की यात्रा में आशुतोष राणा उसका मार्गदर्शन करते हैं। ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि कैसे हीर विदेश जाकर कई चुनौतियों का सामना करती है, लेकिन हार नहीं मानती है।

Advertisement

युवाओं को कैसे प्रेरित कर रही है हीर एक्सप्रेस - निर्देशक उमेश शुक्ला

आज के दौर में जब ज्यादातर फिल्में सिर्फ ग्लैमर और एक्शन तक सीमित रह जाती हैं, वहीं निर्देशक उमेश शुक्ला की आने वाली फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ एक पारिवारिक फिल्म भी है। साथ ही युवाओं के लिए भी बेहद खास है। इस फिल्म के जरीए उमेश शुक्ला ने बताया कि आप कितने ही दूर या फिर कितने ही ऊंची उड़ान पर क्यों न हो। सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने परिवार और अपने रुट्स से हमेशा जुड़े रहें।

इस आयोजन को सफल बनाने में हमारे सहयोगी संस्थानों का विशेष योगदान रहा, हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

Advertisement

Powered By: Canara HSBC life insurance - Promises ka Partner

Driven By: Maruti Suzuki

Nutrition Partner: NECC

State Partner: उत्तराखंड शासन

Associate Partners:

Rudralife- Rudraksha power for you.

And: Cash gold- Cash Hai Toh Aish Hai

ये भी पढ़ें - Republic Bharat Samvad 2025: रुद्राक्ष दवा की तरह काम करता है, इसके धारण करने से क्या-क्या लाभ होता है? डॉ तनय सीठा ने बताया

 

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 22 August 2025 at 18:44 IST