अपडेटेड 17 April 2025 at 17:16 IST

गौरी खान के रेस्टोरेंट में परोसा गया नकली पनीर? फूड व्लॉगर के वीडियो से मचा हंगामा, क्या है पूरा सच

Gauri Khan Restaurant: गौरी खान का मुंबई रेस्टोरेंट Torii तब सुर्खियों में आ गया जब उस पर नकली पनीर परोसने का आरोप लगा।

Follow : Google News Icon  
Gauri Khan's restaurant fails paneer test
मुसीबत में गौरी खान का रेस्टोरेंट | Image: Instagram

Gauri Khan Restaurant: गौरी खान का मुंबई रेस्टोरेंट Torii तब सुर्खियों में आ गया जब उस पर “नकली पनीर” परोसने का आरोप लगा। ये आरोप एक फूड व्लॉगर ने लगाया है जिसने गौरी से पहले विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी और बॉबी देओल के रेस्टोरेंट में भी पनीर की क्वालिटी का टेस्ट किया था। अब नकली पनीर के आरोपों पर Torii ने रिएक्ट किया है।

इन्फ्लूएंसर सार्थक सचदेवा मशहूर-मशहूर सेलिब्रिटीज के रेस्टोरेंट में जाकर पनीर की क्वालिटी चेक कर रहे थे। वो पहले पनीर की डिश ऑर्डर करते, उसे पानी से साफ करके मसाला हटा देते और फिर आयोडीन डालकर उसकी शुद्धता चेक करते। 

गौरी खान के रेस्टोरेंट में परोसा गया नकली पनीर?

उन्होंने पहले विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी और बॉबी देओल के रेस्टोरेंट में पनीर का टेस्ट किया और उन्हें क्लीन चिट दे दी। फिर जब वो आखिरी में गौरी खान के Torii रेस्टोरेंट में गए तो उनके होश उड़ गए। वहां जैसे ही उन्होंने पनीर पर आयोडीन की कुछ ड्रॉप्स डाली तो तुरंत पनीर काला पड़ गया। ये देखकर फूड व्लॉगर ने कहा- ‘शाहरुख खान के रेस्टोरेंट में पनीर नकली था, ये देखकर मेरे तो होश ही उड़ गए थे’। 

‘नकली पनीर’ के दावों पर क्या बोला गौरी खान का रेस्टोरेंट?

जैसे ही इन्फ्लूएंसर सार्थक सचदेवा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, Torii ने तुरंत कमेंट करते हुए अपनी सफाई दे दी। उसने बताया कि “आयोडीन टेस्ट से पनीर में स्टार्च की उपस्थिति का पता चलता है, ना कि ये कि वो असली है या नकली। चूंकि डिश में सोया आधारित सामग्री थी इसलिए वो काला पड़ गया। हम टोरी में अपने पनीर की शुद्धता को लेकर कायम हैं”।

Advertisement

अब लोग भी वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने सार्थक से पनीर घर में ही बनाकर खाने के लिए कहा तो कुछ लोगों ने सवाल किया कि डिश पनीर की है तो उसमें सोया क्यों डाला।

ये भी पढे़ंः Kushboo Sundar: स्लिम-ट्रिम फिगर.. खुशबू को नहीं पहचान पाएंगे आप, 9 महीने में 20 किलो वजन घटाने का खोला राज

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 17:16 IST