अपडेटेड 23 April 2025 at 20:58 IST
भारत में फिर लगा पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन! पहलगाम हमले के बाद FWICE का ऐलान, Abir Gulaal की रिलीज पर क्या कहा?
Boycott Abir Gulaal: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए FWICE ने एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने का ऐलान कर दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Boycott Abir Gulaal: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित टीआरएफ ने ली है। इस हमले के बाद एक बार फिर भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग उठने लगी है। सालों बाद फवाद खान ‘अबीर गुलाल’ नाम की एक बॉलीवुड फिल्म से कमबैक कर रहे थे लेकिन अब सोशल मीडिया पर उसे बायकॉट करने के लिए मुहिम छिड़ गई है। FWICE ने भी इस मुद्दे पर बड़ा बयान जारी किया है।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की जिसमें करीब 28 टूरिस्ट की जान चली गई है। इसी के साथ FWICE ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज को लेकर अपना पक्ष भी रख दिया है।
भारत में नहीं रिलीज होगी ‘अबीर गुलाल’?
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को दुनियाभर में रिलीज होने वाली थी। इस बीच ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हो गया जिस वजह से FWICE ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। फेडरेशन ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा कि “द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) द्वारा पहलगाम में किया गया जघन्य और कायरतापूर्ण हमला 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले की याद दिलाता है जिसमें 40 सीआरपीएफ कर्मियों की जान चली गई थी”।
बॉलीवुड में फिर लगा पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन!
बयान में आगे लिखा है कि “बार-बार होने वाले हमलों को देखते हुए FWICE राष्ट्रीय हित और एकजुटता के लिए पूरी तरह से कमिटेड है। हम अपने 18 फरवरी 2019 के निर्देश को दोहराते हैं, जिसमें भारतीय फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अंदर सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों को बैन करने के लिए कहा गया था”।
Advertisement
इतना ही नहीं, ये भी लिखा है कि FWICE का कोई भी सदस्य जो 'पाकिस्तानी कर्मियों' के साथ काम करेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उसने भारत में ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज का भी कड़ा विरोध किया है। उसने लिखा कि "देश पहले आता है और FWICE हमले के पीड़ितों के साथ एकजुट है और पूरी फिल्म बिरादरी से राष्ट्रीय अखंडता की भावना को बनाए रखने और हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और निर्दोष नागरिकों द्वारा किए गए बलिदान का सम्मान करने का आग्रह करता है।"
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 20:58 IST