Advertisement

अपडेटेड 30 November 2024 at 16:18 IST

'घर बुलाया और फिर बेडरूम में...' ऐश्वर्या राय संग 'जोश' में दिखे एक्टर पर यौन शोषण के आरोप, FIR दर्ज

महिला के मुताबिक वह फेसबुक के जरिए शरद कपूर से संपर्क में आई। शरद ने उसने कहा कि वह शूटिंग के बारे में बात करने के लिए उनसे मुलाकात करना चाहते हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
A file photo of Sharad Kapoor.
एक्टर शरद कपूर | Image: Instagram

FIR against Actor Sharad Kapoor: ऐश्वर्या राय के साथ 'जोश', LOC कारगिल, लक्ष्य जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर शरद कपूर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उन पर यौन शोषण का आरोप लगा है, जिसमें एक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ।

32 साल की एक महिला ने शरद कपूर पर यौन शोषण के आरोप लगाए।महिला ने खार पुलिस थाने में शिकायत भी की।  हिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।

फेसबुक के जरिए शरद से हुई थी बातचीत

पीड़ित महिला का आरोप है कि शरद कपूर ने उसे अपने घर बुलाकर गलत व्यवहार किया और उसे जबरन गलत तरीके से छुआ भी। महिला के मुताबिक वह फेसबुक के जरिए शरद कपूर से संपर्क में आई। फिर उनकी वीडियो कॉल पर बात हुई। इस दौरान शरद ने उसने कहा कि वह शूटिंग के बारे में बात करने के लिए उनसे मुलाकात करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी लोकेशन भेजकर उनके खार स्थित ऑफिस में आने के लिए कहा।

मुलाकात के लिए ऑफिस बुलाया, लेकिन फिर…

पीड़िता को वहां जाने पर पता चला कि यह उनका ऑफिस नहीं, बल्कि घर है। जब वह उस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर पहुंची, तो एक शख्स ने गेट खोला और अंदर से शरद ने आवाज देकर बेडरूम में आने को कहा। महिला ने आगे बताया कि शाम को शरद ने  व्हाट्सएप मैसेज भेजकर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया।

पीड़िता ने इस पूरी घटना के बारे में अपने एक दोस्त को बताया और फिर खार पुलिस स्टेशन पर एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने पूछताछ के लिए शरद को बुलाया

हालांकि इस पूरे मामले को लेकर अबतक शरद कपूर की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। खार पुलिस ने एक्टर के खिलाफ BNS की धारा 74, 75 और 79 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपों के संबंध में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया है।

शरद कपूर इंडस्ट्री के एक पॉपुलर एक्टर हैं। वह हिंदी के साथ बंगाली फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। शरद ने 'तमन्ना', 'दस्तक', 'त्रिशक्ति', 'जोश', और 'इसकी टोपी उसके सर' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 

यह भी पढ़ें: EX हसबैंड की दूसरी शादी के बीच Samantha Ruth Prabhu ने पिता को भी खोया, निधन से टूटी एक्ट्रेस

पब्लिश्ड 30 November 2024 at 16:18 IST