अपडेटेड 29 November 2024 at 20:09 IST

EX हसबैंड की दूसरी शादी के बीच Samantha Ruth Prabhu ने पिता को भी खोया, निधन से टूटी एक्ट्रेस

सामंथा की पर्सनल लाइफ पिछले काफी समय से उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही है। एक्ट्रेस ने कई मुश्किलों का सामना किया।

Follow : Google News Icon  
Samantha Ruth Prabhu Father Dies
सामंथा के पिता का निधन | Image: Instagram

Samantha Ruth Prabhu Father Dies: सामंथा रूथ प्रभु इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। नागा चैतन्य संग तलाक और गंभीर बीमारी से जूझने के बाद एक्ट्रेस पर फिर दुखों का पहाड़ टूट गया है। सामंथा ने अपने पिता को खो दिया।

सामंथा रूथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु के निधन की दुखद खबर आई है। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए इस बुरी खबर को अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

एक्ट्रेस ने किया इमोशनल पोस्ट

सामंथा ने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपने पिता के निधन की जानकारी दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "...जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, पापा"। इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट ब्रेक वाली इमोजी भी लगाई।

पहले तलाक और फिर बीमारी से जूझीं एक्ट्रेस

गौरतलब है कि सामंथा की पर्सनल लाइफ पिछले काफी समय से उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही है। एक्ट्रेस ने कई मुश्किलों का सामना किया। साल 2021 में उनका नागा चैतन्य के साथ तलाक हो गया था। इसके अलावा सामंथा पिछले कुछ सालों से Myositis नाम की खतरनाक ऑटोइम्यून बीमारी का भी सामना कर रही हैं।

Advertisement

पिता के साथ रिलेशन पर किया था खुलासा

बता दें कि सामंथा के पिता जोसेफ प्रभु तेलुगु एंग्लो-इंडियन थे। अपने पालन-पोषण और स्टारडम की जर्नी में माता-पिता के रोल पर एक्ट्रेस कई बार बात कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही सामंथा ने एक इंटरव्यू में पिता संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात कही। उन्होंने बताया था कि किस तरह उन्हें पूरी जिंदगी वैलिडेशन के लिए लड़ना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पिता ने उन्हें कम आंकते थे।

सामंथा ने कहा था कि बाकी इंडियन पेरेंट्स की तरह ही मेरी पिता भी थे। उनको ऐसा लगता है कि वो आपको प्रोटेक्ट कर रहे हैं। मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि तुम इतनी स्मार्ट नहीं हो। ये तो बस इंडियन एजुकेशन के स्टैंडर्ड्स हैं।

Advertisement

तलाक के बाद नागा चैतन्य की दूसरी शादी

सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से साल 2017 में शादी रचाई थीं। शादी के 4 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। सामंथा के तलाक का असर उनके पिता पर भी पड़ा था। एक ओर जहां नागा चैतन्य तलाक के बाद फिर से शादी रचा रहे हैं। नागा और शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में चल रही हैं। इस बीच सामंथा पर फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें: War 2 के क्लाइमेक्स में ऋतिक-जूनियर NTR की होगी जबरदस्त भिड़त, कहां होगी शूटिंग? बड़ा अपडेट

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 November 2024 at 20:09 IST