अपडेटेड 4 October 2025 at 13:10 IST
फरहान अख्तर की मां के साथ लाखों का फ्रॉड, कार्ड का मिसयूज कर पैसे निकाल रहा था ड्राइवर, ऐसे सामने आया सच
Farhan Akhtar's Mother: मुंबई पुलिस ने फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी के ड्राइवर को 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Farhan Akhtar's Mother: मशहूर एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है। मुंबई पुलिस ने ईरानी के ड्राइवर को 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ-साथ एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी अरुण अमर सिंह पर भी आरोप लगा है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, ड्राइवर नरेश रामविनोद सिंह इतने समय से एक्टर के नाम पर जारी किए गए फ्यूल कार्ड का दुरुपयोग करके फ्यूल खरीदने के बजाय उससे पैसे निकाल रहा था। अब बांद्रा में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(2), 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फरहान अख्तर की मां का ड्राइवर गिरफ्तार
हनी ईरानी के ड्राइवर नरेश रामविनोद सिंह ने 2022 से फरहान अख्तर के नाम पर जारी किए गए तीन कार्ड का इस्तेमाल करते हुए ईंधन भरे बिना कैश ले रहा था जिससे उन्हें लगभग 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वो उन वाहनों के लिए भी पैसे ले रहा था जो सालों पहले ही बिक गए थे। यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब ईरानी की मैनेजर दीया भाटिया ने ईंधन से जुड़े रिकॉर्ड में कुछ गड़बड़ी देखी।
सामने आई जानकारी की माने तो, 35 लीटर के फ्यूल टैंक वाले वाहन में 62 लीटर का रिफिल दिखाया जा रहा था। रिकॉर्ड में एक ऐसी कार के लिए भी ईंधन खरीदा दिखाया गया था जो सात साल पहले ही बेच दी गई थी। पूछताछ करने पर नरेश ने झूठ बोलने की कोशिश की, लेकिन फिर धोखाधड़ी की बात स्वीकार कर ली।
Advertisement
पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने कबूल किया जुर्म
इसके बाद हनी ने नरेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसपर बीएनएस की धारा 316(2), 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में, ड्राइवर ने कबूल किया कि उसने अख्तर के पूर्व ड्राइवर संतोष कुमार से कार्ड लिए थे और तब से वह बांद्रा झील के पास एसवी रोड पेट्रोल पंप पर कार्ड स्वाइप कर रहा था। वह कार्ड से बिना पेट्रोल भरे ही 1000 से 1500 रुपये के बीच पैसे निकाल लेता था।
ये भी पढे़ंः ‘लव यू शुगर डैडी’; समय रैना ने धनश्री पर तंज कसते हुए महवश को छेड़ा! तो चहल बोले- एक और केस की तैयारी करो
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 13:10 IST