
अपडेटेड 4 October 2025 at 12:46 IST
‘लव यू शुगर डैडी’; समय रैना ने धनश्री पर तंज कसते हुए महवश को छेड़ा! तो चहल बोले- एक और केस की तैयारी करो
Samay Raina: कॉमेडियन समय रैना कभी कुछ भी बोलने से हिचकिचाते नहीं हैं। उनके फैंस उनकी इसी अदा पर फिदा हैं। अब उनका आरजे महवश के साथ एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड युजवेंद्र चहल का नाम लेकर उन्हें चिढ़ा रहे हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

समय रैना और आरजे महवश का एक वीडियो खूब चर्चा में बना हुआ है। वैसे तो ये एक प्रमोशनल वीडियो है लेकिन इसमें कॉमेडियन की बिना फिल्टर वाली बातें जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
Image: Instagram
समय ने महवश से उनका फेवरेट लेटर पूछा। जब महवश ने M कहा तो समय कहते हैं- मेरा है यू,जी। फिर महवश उनसे पूछती हैं कि क्या उनका मामला अब सुलझ गया तो समय ने कहा- बीच में बस राइज एंड फॉल हो गया था।
Image: InstagramAdvertisement

धनश्री वर्मा इन दिनों शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। समय ने आगे कहा- बस दो महीने का मुद्दा था। धनश्री ने दावा किया था कि उन्होंने शादी के दूसरे महीने में ही चहल को धोखा देते हुए पकड़ लिया था।
Image: Instagram
समय ने आगे महवश से पूछा कि 8 करोड़ का आधा कितना होता है जिसका जवाब मिला 4 करोड़। गौरतलब है कि ये उन खबरों से जुड़ा था जिसमें कहा गया कि धनश्री ने कथित तौर पर 4 करोड़ रुपये की एलिमनी ली है।
Image: instagramAdvertisement

उनका फाइनल पंचलाइन आया एंड में जब समय जैकेट उतारते हैं। उनकी टी-शर्ट को देख महवश चौंक गईं। उसपर लिखा था- ‘बी योर ओन शुगर डैडी’। बता दें कि यही टी-शर्ट पहनकर चहल तलाक वाले दिन कोर्ट गए थे।
Image: Instagram
बाद में समय रैना ने चहल से वीडियो कॉल पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा- लव यू माय शुगर डैडी। इसे रीशेयर करते हुए क्रिकेटर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- एक और केस की तैयारी कर लो।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 12:46 IST