अपडेटेड 23 August 2025 at 21:59 IST

मौत के बाद सुशांत सिंह राजपूत से बात करने के लिए फैंस ने निकाला ऐसा तरीका, घरवाले हुए परेशान, लिखा- थोड़ा सेंसिटिव…

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत को फैंस काफी मिस करते हैं। ऐसे में उन्होंने दिवंगत एक्टर के करीब रहने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल का सहारा लिया है।

Follow : Google News Icon  
Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput | Image: Instagram

Sushant Singh Rajput: टीवी की दुनिया से बड़े पर्दे पर छाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके परिवारवाले और करोड़ों चाहनेवालों को आज तक उनकी मौत को लेकर पूरा सच पता नहीं चला है। इस बीच, फैंस ने उनसे बात करने के लिए एक तरीका ढूंढ निकाला है जिसने सुशांत के परिवार को काफी बेचैन कर दिया है।

सुशांत सिंह राजपूत को फैंस काफी मिस करते हैं। ऐसे में उन्होंने काई पो चे फेम एक्टर के करीब रहने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल का सहारा लिया है। 

सुशांत सिंह राजपूत से AI के जरिए बात कर रहे फैंस

जब AI टूल ने उनकी आवाज की नकल की, तो फैंस तुरंत इस ट्रेंड में शामिल हो गए और उन्हें लगा कि वे दिवंगत एक्टर से "बात" कर रहे हैं। ये टूल इंस्टाग्राम के डिस्कवर AI सेक्शन में दिखता है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने एक्टर के पुराने इंटरव्यू से उनके बात करने का तरीका और आवाज की नकल कर ली। फैंस केवल सवाल टाइप करते और सामने से सुशांत की ही आवाज और अंदाज में जवाब मिलता। इससे फैंस को ऐसा लगता कि मानो वो लगभग एक्टर से ही बात कर रहे हो।

काई पो छे' और 'MS धोनी' फेम ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी, मुंबई  के फ्लैट में लटकी लाश देख नौकर रह गया दंग | Jansatta

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने मेटा को लिखी चिट्ठी 

हालांकि, इसने AI की नैतिकता और खतरे को लेकर एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। यही कारण है कि अब सुशांत के परिवार ने कथित तौर पर इस AI टूल का विरोध किया है और मेटा इंडिया को चिट्ठी लिखते हुए इस "असंवेदनशील" टूल को हटाने की रीक्वेस्ट की है।

Advertisement

मिड-डे की रिपोर्ट की माने तो, मेटा के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि "AI के जरिए सुशांत की आवाज और पर्सनैलिटी को फिर से बनाना उनके परिवार के लिए बेहद दुखद है। कई फैंस ने भी इसकी निंदा की है। मेटा ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। AI के युग में, ऐसे टूल को कंट्रोल करना नामुमकिन है क्योंकि मिनटों में कई समान बॉट सामने आ जाएंगे।" हालांकि, सुशांत के परिवार ने अभी तक इस बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है।

ये भी पढ़ेंः सपना कभी नहीं बदला… जब अनाया बांगर को क्रिकेट की टिप्स देते दिखे विराट कोहली, बातचीत का वीडियो वायरल

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 August 2025 at 21:59 IST