
अपडेटेड 23 August 2025 at 20:53 IST
सपना कभी नहीं बदला… जब अनाया बांगर को क्रिकेट की टिप्स देते दिखे विराट कोहली, बातचीत का वीडियो वायरल
Anaya Bangar: अपने पिता संजय बांगर की तरह अनाया बांगर भी एक क्रिकेटर बनना चाहती हैं। वो हाल ही में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी कराकर लड़का से लड़की बनी हैं। ऐसे में उन्हें वीमेन क्रिकेट में खेलने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अनाया बांगर के लिए क्रिकेट केवल एक खेल ही नहीं, बल्कि पैशन है। वो क्रिकेटर बनना चाहती हैं जिसके लिए वो खूब पसीना बहा रही हैं।
Image: anaya bangar
अनाया बांगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने मैदान से अपना एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया है।
Image: instagramAdvertisement

इस वीडियो में विराट कोहली एक लड़के को मैदान पर क्रिकेट से जुड़े कुछ टिप्स देते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ये लड़का कोई और नहीं, बल्कि आर्यन उर्फ अनाया ही हैं।
Image: instagram
ये तब का वीडियो है जब अनाया बांगर ने अपना जेंडर चेंज नहीं कराया था और ‘आर्यन बांगर’ नाम से जानी जाती थीं। ये वीडियो प्रैक्टिस सेशन का है।
Image: instagramAdvertisement

अनाया बांगर ने कैप्शन में लिखा- ‘उन दिनों, बस एक बच्चा विराट से टिप्स ले रहा था। आज, मैं भारतीय महिला टीम को रीप्रेजेंट करने का मौका पाने के लिए संघर्ष कर रही हूं। मेरा सपना कभी नहीं बदला’।
Image: instagram
अनाया बांगर ने पहले ICC और BCCI से अपील की थी कि ट्रांसजेंडर क्रिकेटर को सपोर्ट करें। उन्होंने कहा- ‘साइंस कहता है कि मैं वीमेन क्रिकेट के लिए योग्य हूं’।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 20:52 IST