अपडेटेड 24 January 2026 at 16:16 IST
विदेशों में भी Border 2 की दिखी गजब दीवानगी, गल्फ देशों में बैन होने पर UAE से मुंबई आया जबरा फैन, सनी देओल पर लुटाया प्यार; VIDEO
Border 2 movie: गल्फ देशों में बैन होने के बाद एक शख्स बॉर्डर 2 देखने मुंबई पहुंचा। शेख ने बॉर्डर 2 के एक्टर सनी देओल से मुलाकात की और उन पर खूब प्यार लुटाया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Border 2: सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। भारत ही नहीं विदेशों में भी फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि गल्फ देशों में 'बॉर्डर 2' के बैन होने के चलते एक शख्स तो UAE से मुंबई आ गया। शख्स ने सनी देओल से मुलाकात की और उन पर दिल खोलकर प्यार लुटाया। सनी भी गर्मजोशी से उनसे मिलते नजर आए।
'गदर 2' और 'धुरंधर' के बाद अब 'बॉर्डर 2' भी गल्फ देशों (बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात) में फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। एंटी पाकिस्तान कंटेंट के आरोप के चलते इस फिल्म पर भी वहां बैन लगा।
बॉर्डर 2 के लिए UAE से मुंबई आए शेख
ऐसे में सनी देओल का एक जबरा फैन 'बॉर्डर 2' देखने के लिए UAE से मुंबई आ गया। इस शख्स का नाम शेख हमाद रियामी है। शेख ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो सनी पाजी से मुलाकात करते देखे जा सकते हैं। सनी भी उनसे हाथ मिलाते और गले मिलते दिख रहे हैं।
सनी देओल से की मुलाकात
UAE से मुंबई आए शेख हमाद रियामी ने सनी देओल से कहा, "मैं बहुत खुश हूं यहां आकर। इस फिल्म के लिए मैं बहुत एक्साइटेड था। मुझे लगता है बॉर्डर 2 कई फिल्मों की याद दिलाएगी।" हमाद ने फिर दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की कई फिल्मों के नाम लिए। उन्होंने हुकुमत, दादागिरी, लोहा, मेरा कर्म मेरा धर्म के नाम गिनाते हुए सभी फिल्मों को शानदार बताया और कहा कि सनी पाजी की इस साल सारी फिल्में हिट होंगी। सनी ने भी उनके प्यार के लिए आभार जताया।
Advertisement
शेख हमाद के इंस्टाग्राम अकाउंट देखने पर पता चलता है कि वो बॉलीवुड के बड़े फैन हैं। शेख अक्सर बॉलीवुड के गानों पर रील बनाते नजर आते हैं। साथ ही उन्होंने सितारों से मुलाकात भी की।
पहले दिन बॉर्डर 2 ने कमाए 30 करोड़
बात 'बॉर्डर 2' की करें तो फिल्म ने गणतंत्र दिवस से पहले 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। यह 1997 में आई 'बॉर्डर' का सीक्वल है। फिल्म को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। शो हाउसफुल जा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई करती नजर आ रही है। बॉर्डर 2 ने 30 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की है। फिल्म में सनी देओल के अलावा अहान शेट्टी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, मोना सिंह समेत कई सितारे लीड रोल में हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 16:16 IST