अपडेटेड 24 January 2026 at 14:05 IST

Border 2: पहले दिन कमाई में बॉर्डर 2 ने रचा इतिहास, लेकिन सनी देओल की इस फिल्म के करीब भी नहीं पहुंच पाई मूवी; क्यों लगा झटका?

Border 2: सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज के पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। लेकिन ओपिनिंग डे पर इतिहास रचने के बाद अभी भी सनी देओल की फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है।

Follow : Google News Icon  
Border 2 box office collection
Border 2 box office collection | Image: X

Border 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। देशभक्ति के रंग में रंगी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग दर्ज की है। हालांकि, इतनी मजबूत शुरुआत के बावजूद बॉर्डर 2 एक मामले में खुद सनी देओल की ही सुपरहिट फिल्म से पीछे रह गई है। आइए आपको बताते हैं कि बॉर्डर 2 ने कितनी कमाई की है। इसके साथ ही गदर 2 ने पहले दिन कितनी कमाई की थी, जिसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।

गदर 2 के रिकॉर्ड के आगे ठहरी बॉर्डर 2

हालांकि, पहले दिन की इस दमदार कमाई के बावजूद बॉर्डर 2 सनी देओल की ही एक फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। साल 2023 में रिलीज हुई गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 40.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उस साल यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। बॉर्डर 2 के ओपनिंग डे के पहले शो कई जगहों पर नहीं चल पाए थे, इसकी वजह से भी फिल्म की कमाई में फर्क पड़ा है।

पहले दिन की कमाई से धुरंधर को पछाड़ा

रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर 2 ने रिलीज के पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस ओपनिंग के साथ ही फिल्म ने रणवीर सिंह की धुरंधर को पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस पर यह आंकड़ा साफ तौर पर दिखाता है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है और वीकेंड पर कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

बॉर्डर और गदर, दोनों हैं सुपरहिट सीक्वल

गौरतलब है कि गदर 2, साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल थी, जिसने रिलीज के साथ ही इतिहास रच दिया था। वहीं बॉर्डर 2, साल 1997 में रिलीज हुई आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर का दूसरा भाग है। खास बात यह है कि बॉर्डर 2 में पहले पार्ट से सिर्फ सनी देओल ही नजर आ रहे हैं।

Advertisement

स्टारकास्ट और मेकर्स की दमदार टीम

बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जबकि इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निधि दत्ता और जेपी दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज भी मिला। बॉर्डर 2 में सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना की झलक दिखाई दी है। हालांकि, लंबे समय से चल रही कैमियो की चर्चाओं के उलट, दोनों की मौजूदगी फिल्म में एक खास ट्विस्ट के साथ दिखाई गई है। 

यह भी पढ़ें: Ashnoor Kaur: सब आजमाया, फिर भी नहीं बदला शरीर, अशनूर ने बयां किया दर्द

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 24 January 2026 at 14:05 IST