Published 08:42 IST, September 13th 2024
18 दिन का प्यार, भागकर शादी, फिर झेला दर्द; कैसे आमिर खान के सौतेले भाई से शादी कर पछताईं एक्ट्रेस
Eva Grover: एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर ने पहली बार अपनी टूटी शादी पर खुलकर बात की है। उन्होंने आमिर खान के सौतेले भाई हैदर अली खान से शादी की थी।
Eva Grover: एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर ने पहली बार अपनी टूटी शादी पर खुलकर बात की है। उन्हें एकता कपूर के हिट शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में नेगेटिव रोल निभाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ( Aamir Khan ) के सौतेले भाई हैदर अली खान (Hyder Ali Khan) से शादी की थी और अब उन्होंने खुलासा किया है कि इस दौरान उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा।
अनफिल्टर्ड कॉफी के साथ एक इंटरव्यू में ईवा ग्रोवर ने बताया कि उन्हें अपने पांच साल के वैवाहिक जीवन में काफी कुछ सहना पड़ा था। उन्होंने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर दूसरे धर्म के लड़के से शादी की थी।
हैदर अली खान से शादी करके खूब पछताईं ईवा ग्रोवर
ईवा ने इंटरव्यू के दौरान अपनी डरावनी शादी के बारे में बात की और बताया कि कैसे हैदर के साथ शादी करके उन्होंने बहुत बड़ी गलती की। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें शादी के तीन-चार दिनों के अंदर ही पता लग गया था कि वो कैसा इंसान है। उन्होंने शादी को चलाने की पूरी कोशिश की जिसमें वो कामयाब नहीं हो पाईं।
ईवा ग्रोवर ने आगे खुलासा किया कि प्यार में पड़ने के केवल 18 दिनों में दोनों ने भागकर शादी कर ली थी। एक्ट्रेस की मां इस शादी को लेकर राजी नहीं थी क्योंकि यह एक अंतर-धार्मिक रिश्ता था। फिर ईवा को शादी के चौथे दिन एहसास हुआ कि शादी वो नहीं थी जैसी उन्होंने सोची थी।
ईवा ग्रोवर ने पांच साल की शादी में झेला काफी दर्द
ईवा ने आगे बताया कि उनकी शादी पांच साल तक चली जो काफी मुश्किलों से भरी रही थी। उन्होंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की। उनके घर एक बेटी का भी जन्म हुआ। एक्ट्रेस को लगा कि अब चीजें सुधर जाएंगी लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। ईवा ने कहा कि वह शादी को संभालने के लिए उतनी मैच्योर नहीं थी। उन्होंने इसे एब्यूसिव शादी बताया है।
ईवा ने आगे अपनी बेटी के बारे में बात की और खुलासा किया कि तीन साल की उम्र तक वो उनके साथ ही रही थी। वो अकेली उसकी देखभाल कर रही थी। फिर एक दिन उनकी मां ने उनकी बेटी को हैदर की बहन को दे दिया। ईवा उस समय ज्यादा कुछ नहीं बोल पाई क्योंकि वो अपनी मां से डरती थी। ईवा की बेटी आज भी उनके साथ रहती है। ईवा ने यह भी कहा कि वह अक्सर अपने पूर्व पति के परिवार की आर्थिक मदद करती रही हैं।
बता दें कि ईवा और हैदर ने साल 2008 में तलाक लिया था। उस समय एक्ट्रेस ने हैदर अली खान पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।
ये भी पढे़ंः मैंने उनकी चप्पल देखी, जैसे ही बालकनी में गई… मलाइका की मां ने बताया, अनिल की मौत वाले दिन क्या हुआ
Updated 08:42 IST, September 13th 2024