अपडेटेड 22 April 2025 at 16:59 IST
रियल लाइफ हीरो हैं दिशा पाटनी की बहन खुशबू, खंडहर में मिली बच्ची का मां से कराया मिलन, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी पर भड़कीं
Khushboo Patani: खुशबू पाटनी ने बच्ची को बचाते हुए उसकी मां से मिलवा दिया है। उन्होंने एक वीडियो बनाते हुए चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के खिलाफ आवाज उठाई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Khushboo Patani: एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी इस समय सोशल मीडिया पर लोगों की वाहवाही बटोर रही हैं। भारतीय सेना में मेजर रह चुकीं खुशबू ने 20 अप्रैल को खंडहर में पड़ी एक मासूम बच्ची को रेस्क्यू किया था जिसका अब अपनी मां से मिलन हो गया है। खुशबू ने मां-बेटी के मिलन का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि खुशबू पाटनी ने 20 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दिख रहा था कि कैसे बरेली में उनके घर के पास खंडहर में एक छोटी सी बच्ची जमीन पर लेटी हुई थी। वो मिट्टी में लिपटी हुई थी और उसके चेहरे पर चोट के भी निशान थे। खुशबू ने तुरंत बच्ची को उठाया और अपने घर ले आईं।
खुशबू पाटनी ने कराया मां-बेटी का मिलन
खुशबू अपनी मां के साथ उस बच्ची को अपने साथ घर ले आईं और उसे दूध पिलाया। फिर उसे इलाज और आगे की फॉर्मैलिटी के लिए पुलिस को सौंप दिया। अब उस बच्ची की मां मिल गई है। उसका इलाज भी हो चुका है और बच्ची फिर से हंसने-खेलने लगी है। खुशबू ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें मां अपनी बच्ची को लाड़ प्यार करती नजर आ रही हैं। खुशबू भी उस बच्ची से मिलती हैं और उसकी मां को समझाती हैं कि आगे से अपनी बेटी की सुरक्षा का ध्यान रखे।
खुशबू पाटनी ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के खिलाफ उठाई आवाज
आपको बता दें कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि एक आदमी उस बच्ची को रेलवे स्टेशन से उठाकर खंडहर ले गया था। उस आदमी को ‘मंदबुद्धी’ बताया जा रहा है लेकिन खुशबू ने इसपर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पता नहीं वो सच में मंदबुद्धी था भी या नहीं। उन्होंने सवाल किया कि कोई एक छोटी सी बच्ची को जानबूझकर खंडहर जैसी सुनसान जगह में क्यों लेकर जाएगा। उन्होंने सरकार से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के खिलाफ भी एक्शन लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वो राक्षस ही होते हैं जो बच्चों के साथ ऐसा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को ही दोष देना चाहिए।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 April 2025 at 16:50 IST