अपडेटेड 20 April 2025 at 19:47 IST
मिट्टी में लिपटी, चेहरे पर जख्म… खंडहर में इस हालत में पड़ी थी मासूम बच्ची, दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने किया रेस्क्यू
Khushboo Patani: दिशा पाटनी की बहन और रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने खंडहर में पड़ी एक मासूम बच्ची को रेस्क्यू किया है। उन्होंने पीएम मोदी से एक अपील भी की।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Khushboo Patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है। उन्होंने खंडहर में पड़ी एक मासूम बच्ची को रेस्क्यू किया है जिसके बाद उनकी चारों ओर तारीफ हो रही है।
खुशबू पाटनी ने 20 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे बरेली में उनके घर के पास खंडहर में एक छोटी सी बच्ची जमीन पर लेटी हुई थी। उसकी हालत काफी बेकार थी।
खुशबू पाटनी ने एक लावारिस बच्ची को बचाया
सबसे पहले उस बच्ची की आवाज खुशबू की मां ने सुनी थी। फिर मां-बेटी उस लावारिस बच्ची के पास गए और उसे उठाकर अपने घर ले आए। खुशबू ने उस बच्ची का नाम राधा रख दिया है। वो काफी गुस्से में नजर आ रही थीं और सवाल कर रही थीं कि आखिर कोई मां-बाप अपनी ही औलाद को इस तरह छोड़कर कैसे जा सकता है। बच्ची की शक्ल पर चोट के निशान भी थे। खुशबू ने कहा कि ‘ऐसे मां-बाप पर धिक्कार है। वो सही से दूध भी नहीं पी पा रही’।
वीडियो में वो बच्ची को दिलासा देती भी नजर आ रही थीं। उन्होंने कहा कि राधा अब सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने राधा का चेहरा वीडियो में दिखाते हुए लोगों से उसे पहचानने की अपील की है ताकि ये सही घर तक पहुंच जाए। फिर उन्होंने बच्ची को पुलिस को सौंप दिया जहां से उसे इलाज के लिए ले जाया गया। खुशबू ने बताया कि उन्होंने राधा को छोड़ा नहीं है, वो लगातार उसे ट्रैक कर रही हैं।
Advertisement
खुशबू पाटनी की दरियादिली ने जीता फैंस का दिल
भारतीय सेना से रिटायर हो चुकीं खुशबू पाटनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई। मुझे उम्मीद है कि अधिकारी उसका ध्यान रखेंगे और उचित नियमों के साथ आगे का मामला संभाल लेंगे’। उन्होंने आगे पीएम मोदी, सीएम योगी और बरेली पुलिस को टैग करते हुए लिखा- ‘प्लीज हमारे देश में बेटियों को बचाएं! कब तक चलेगा ये सब? मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि ये बच्ची सही हाथों में जाए और आगे अच्छे से इसका पालन पोषण हो। जिसके भाग्य में जो होता है अच्छा होता है। बदल ही नहीं सका’।
कमेंट सेक्शन में लोग खुशबू के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि इंसानियत अभी जिंदा है। तो कोई लिखता है- ये है भारतीय सेना का दम।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 19:47 IST