अपडेटेड 14 September 2025 at 21:33 IST

'मार दो इसे...', एक नहीं, दो बार हुआ दिशा पाटनी के घर हमला, हमलावरों के निशाने पर थे पिता जगदीश सिंह पाटनी

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग में खुलासा हुआ कि हमलावरों उनके पिता कि हत्या के इरादे से आए थे। बरेली पुलिस ने इस मामले में पांच स्पेशल टीमें गठित की हैं।

Follow : Google News Icon  
Disha Patani house was attacked twice her father Jagdish Singh Patani was target of attackers
एक नहीं, दो बार हुआ दिशा पाटनी के घर हमला | Image: x

Disha Patani House Firing : बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पैतृक निवास पर हाल ही में हुई फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में खुलासा हुआ है कि हमलावरों ने दिशा के पिता जगदीश सिंह पाटनी को निशाना बनाया था। बाइक सवार 2 संदिग्धों ने घर के बाहर फायरिंग की थी। जगदीश ने बालकनी में पिलर के पीछे छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि शूटर्स ने दिशा के पिता जगदीश सिंह पाटनी को निशाना बनाते हुए साफ-साफ कहा- "मार दो इसे", लेकिन जगदीश की जान बाल-बाल बच गई। दिशा के घर फायरिंग की घटना 2 दिनों में 2 बार हुई, जिससे परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के गिरोह ने ली है।

8-10 राउंड फायरिंग

FIR के मुताबिक 12 सितंबर, 2025 को सुबह करीब 3:30 बजे यह घटना घटी। जगदीश सिंह पाटनी, जो रिटायर्ड डीएसपी हैं, उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि पालतू कुत्तों के भौंकने से उनकी नींद खुली। जब वे बालकनी में पहुंचे, तो 2 लोग बाइक पर खड़े थे। पहचान पूछने पर एक हमलावर ने कहा, "मार दो इसे," और दूसरे ने पिस्टल निकालकर गोली चलाई। जगदीश ने तुरंत पिलर के पीछे लेटकर अपनी जान बचाई।

पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने कुल 8-10 राउंड फायरिंग की, जिसमें इस्तेमाल की गईं बंदूकें विदेशी थीं। जगदीश ने बताया कि शूटर्स बाइक पर सवार होकर आए और फायरिंग के बाद फरार हो गए। घटना के वक्त दिशा की बहन खुशबू, मां और पिता उस समय घर पर मौजूद थे।

Advertisement

दो दिनों में दो हमले

12 सितंबर को यह पहली बार नहीं था, जब पाटनी परिवार पर हमला हुआ। इससे पहले 11 सितंबर, 2025 को सुबह करीब 4:30 बजे भी बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाश घर के बाहर फायरिंग कर चुके थे। दोनों घटनाओं में हमलावरों ने करीब 10-12 राउंड गोलियां चलाईं, लेकिन परिवार के सदस्यों को कोई चोट नहीं आई। पहली घटना के बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन दूसरी घटना ने सुरक्षा की पोल खोल दी।

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया, "हमने पांच स्पेशल टीमें गठित की हैं, जिनमें एसओजी की यूनिट शामिल है। हमलावरों की पहचान और मकसद का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। परिवार को पूरी सुरक्षा दी गई है।" पुलिस का मानना है कि हमलावर दिल्ली-लखनऊ हाईवे से बरेली पहुंचे और फायरिंग के 7-8 मिनट बाद ही शहर से बाहर निकल गए।

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में दावा किया गया कि यह हमला हिंदू संतों और सनातन धर्म का अपमान करने के जवाब में किया गया है। पोस्ट में लिखा था, "यह ट्रेलर है, अगली बार किसी को भी जिंदा नहीं छोड़ेंगे।" हालांकि, पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है और जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें: बेवफा पत्नी ने पहले प्रेमी संग मिलकर पति को पिलाई शराब, फिर हाथ-पैर बांधकर घोंट दिया गला, 25 किलोमीटर दूर फेंका शव

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 September 2025 at 21:33 IST