अपडेटेड 15 September 2025 at 18:53 IST

Ajey Movie: 'आप चाहते हैं सच सामने आए, तो सिस्टम बदलना पड़ेगा', वो सवाल, जिसके बाद CM योगी की राजनीति में हुई एंट्री; निरहुआ का खुलासा

Dinesh Lal Yadav Nirahua: फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने निभाई गई अपनी भूमिका के बारे में अनुभाव शेयर किए हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या बोला है।

Follow : Google News Icon  
Dinesh Lal Yadav Nirahua
Dinesh Lal Yadav Nirahua | Image: Republic

Dinesh Lal Yadav Nirahua: रिपब्लिक टीवी के एक कार्यक्रम में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ अपनी नई फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' के प्रमोशन को लेकर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर रवींद्र गौतम और अभिनेता अनंत जोशी भी मौजूद रहे, जो फिल्म में योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे हैं। बातचीत के दौरान निरहुआ ने फिल्म में निभाए गए पत्रकार के रोल के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस फिल्म में काम करके उन्हें कैसा अनुभव हुआ।

पत्रकार की भूमिका निभाने का अनुभव

दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने करियर में बतौर एक्टर कई बार पत्रकारों का सामना किया होगा, लेकिन फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' में पत्रकार की भूमिका निभाकर उन्हें कैसा लगा? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि पत्रकारों से मिलने का उनका वास्तविक अनुभव, फिल्म में रोल निभाने में बहुत काम आया। उनके लिए एक पत्रकार का किरदार निभाना आसान था क्योंकि उनका रियल लाइफ में अक्सर पत्रकारों से सामना और बातचीत होती रहती है।

फिल्म में आदित्यनाथ से सवाल-जवाब

फिल्म में चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ का रोल निभा रहे अनंत जोशी से बतौर पत्रकार निरहुआ ने कैसे तीखे सवाल पूछे? इस बारे में उन्होंने शेयर किया कि जब अनंत सीएम बने नहीं बने होते हैं, उस समय गोरखपुर के एक अस्पताल में बच्चों की मौतें और दुर्व्यवस्था फैली होती है। उस दौरान योगी जी सवाल करते हैं कि अखबार में ये चीजें क्यों नहीं छपतीं? लोगों को इन हालातों के बारे में क्यों नहीं बताया जाता?

इस पर बतौर पत्रकार निरहुआ जवाब देते हैं कि अगर उनके हाथ में बदलाव की ताकत होती तो वह जरूर करते, लेकिन ऐसा नहीं है। फिर वह योगी जी से कहते हैं कि अगर आप चाहते हैं कि सच सामने आए, तो सिस्टम बदलना पड़ेगा और इसके लिए आपको आगे आना होगा।

Advertisement

योगी आदित्यनाथ के पावर में आने की झलक

निरहुआ ने बताया कि इस घटना के बाद ही योगी आदित्यनाथ राजनीति में पावर में आते हैं और सांसद बनते हैं। इसके बाद गोरखपुर में फैली दुर्व्यवस्था को समेटते हैं। इस पूरी जर्नी में पत्रकार उनके साथ खड़े रहते हैं और समाज की वास्तविक तस्वीर सामने लाने का काम करते हैं।

पत्रकारों की जिम्मेदारी पर निरहुआ की राय

पत्रकारों की चुनौतीपूर्ण लाइफ पर बात करते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा कि पत्रकार का पद बेहद जिम्मेदारी से भरा होता है। समाज में अगर कुछ अच्छा या बुरा हो रहा है, तो उसे जनता तक लाना एक सच्चे पत्रकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी राजनेता समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहता है, तो पत्रकार उसके सबसे बड़े सहयोगी हो सकते हैं, क्योंकि वे हर दिन समाज की गहराई से खोजबीन करते रहते हैं।

Advertisement

राजनीति में निरहुआ का अनुभव

दिनेश लाल यादव ने अपनी निजी जिंदगी का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह राजनीति में आए थे, तब वह बिल्कुल नए थे। जिस क्षेत्र से उन्होंने चुनाव लड़ा, उसके बारे में भी उन्हें जानकारी नहीं थी। उस समय पत्रकारों ने उन्हें चीजों को जानने और समझने में मदद की। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद अद्भुत रहा। आखिरी में एक्टर ने शेयर किया कि अगर एक राजनेता सच में कुछ करना चाहता है, तो पत्रकार उसका बहुत अच्छा साथी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE/ लता मंगेशकर और आशा भोसले के बीच कितनी मजबूत थी बॉन्डिंग? खुद बताया- वो मुझे बहुत प्यार करती थी लेकिन…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 September 2025 at 18:53 IST