अपडेटेड 26 June 2025 at 23:14 IST
Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Controversy: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद देश में सभी पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लग चुका है। ऐसे में जब दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखा गया तो देशवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर उसी दिन से ‘सरदार जी 3’ और दिलजीत दोसांझ को बायकॉट करने के लिए आवाजें उठ रही हैं।
इसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म ‘सरदार जी 3’ भारत में तो रिलीज नहीं हो रही लेकिन विदेशों में जरूर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। और तो और, पाकिस्तान में भी ये फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही है। भारत में इसका जमकर विरोध हो रहा है। हालांकि, मेकर्स ने हानिया की कास्टिंग का बचाव किया है। दिलजीत ने भी चुप्पी तोड़ दी है।
ये पूरा मामला शुरू हुआ जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से जिसका बदला भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया। इस मिशन से पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिला उठा। इसकी कई पाकिस्तानी कलाकारों ने जमकर निंदा की थी। उनमें से एक हानिया आमिर भी थीं। ऐसे में भारतीयों के मन में हानिया के लिए गुस्सा ज्यादा भरा पड़ा है। यही कारण है कि जब ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में लोगों ने हानिया को देखा तो उनका गुस्सा डबल हो गया।
बढ़ते विवाद को देख मेकर्स ने फैसला किया है कि फिल्म को हिंदुस्तान में रिलीज नहीं करेंगे। फिलहाल भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा हुआ है। भारतीयों का खासतौर पर दिलजीत पर गुस्सा निकल रहा है। उनका कहना है कि सिंगर अपनी फिल्म में किसी पाकिस्तानी को कैसे ले सकते हैं। हालांकि, इस मामले में दिलजीत का अलग ही पक्ष है।
चमकीला स्टार ने एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वे फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब दोनों देशों के बीच सबकुछ ठीक था। फिल्म के तैयार होने के बाद ही पहलगाम हमला हुआ, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब हो गए। दिलजीत के मुताबिक, “उसके बाद बहुत सी चीजें हुईं जो हमारे हाथ में नहीं थीं। यही कारण है कि मेकर्स ने फिल्म को विदेशों में रिलीज करने का फैसला किया है क्योंकि उनका फिल्म में बहुत पैसा लगा है”।
इतना ही नहीं, दिलजीत ने हानिया की तारीफ भी की। उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को ‘बहुत प्रोफेशनल’ बताया और कहा कि ‘सेट पर उनके साथ काम करना बहुच अच्छा था’। दिलजीत तो इस पूरे विवाद से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं लेकिन AICWA उन्हें बख्शने के मूड में नहीं लग रही।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म में हानिया आमिर को शामिल किए जाने की निंदा की। AICWA अध्यक्ष सुरश गुप्ता ने कहा कि ‘हानिया आमिर को लेकर दिलजीत दोसांझ ने देश के साथ गद्दारी का काम किया है। हम उनकी फिल्म किसी भी कीमत पर रिलीज नहीं होने देंगे'। AICWA ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत के पासपोर्ट जब्त करने और भारतीय नागरिकता रद्द करने की अपील की है।
फिल्म इंडस्ट्री से भी बी प्राक, मीका सिंह और गुरू रंधावा जैसे कलाकारों ने ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर को लेने पर मेकर्स और दिलजीत दोसांझ को जमकर लताड़ लगाई है। सोशल मीडिया पर भी फैंस आगबबूला हो रहे हैं और दिलजीत को ‘गद्दार’ जैसे नामों से बुला रहे हैं। सिंगर को पूरी तरह बायकॉट करने की मांग उठ रही है।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 23:14 IST