अपडेटेड 20 December 2025 at 23:37 IST

Dhurandhar: 2 हफ्ते बाद भी नहीं थम रही बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' की सुनामी, 16वें दिन बटोरे इतने करोड़, 500 करोड़ी बन गई फिल्म

Dhurandhar Collection: 'धुरंधर' कमाई के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। 16वें दिन फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। फिल्म ने तीसरे शनिवार पर शानदार कलेक्शन किया।

Follow : Google News Icon  
Dhurandhar
Dhurandhar | Image: Social

Dhurandhar Box Office Collection Day 16: आदित्य धर की 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं। अब भी फिल्म जमकर नोट छापती नजर आ रही है। 'धुरंधर' ने 'एनिमल', 'पुष्पा' और 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्मों के कई रिकॉर्ड्स चकनाचूर किए हैं। 16 दिनों में ही 'धुरंधर' 500 करोड़ी बन गई है।

रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और  आर माधवन जैसे सितारों से सजी 'धुरंधर' ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म चारों ओर से खूब तारीफें बटोर रही हैं। वहीं इसने गाने से लेकर डायलॉग्स छाए हुए हैं।

‘धुरंधर’ की ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी

धुरंधर को रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो चुके है। तब भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 'धुरंधर' ने अपने ओपनिंग वीक में 207.25 करोड़ रुपये जुटाए। वहीं, दूसरे वीक फिल्म 253.25 करोड़ का कारोबार करने में सफर रही। तीसरे शुक्रवार, 19 दिसंबर को 15वें दिन फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये रहा था।

500 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री

अब एक बार फिर वीकेंड शुरू हो चुका है। ऐसे में 'धुरंधर' की कमाई में फिर उछाल आया। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'धुरंधर' ने तीसरे शनिवार और 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 33.5 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म ने धांसू अंदाज से 500 करोड़ के क्लब में भी एंट्री मार ली है। फिल्म ने 16 दिनों में 516.50 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया है।

Advertisement

विदेशों में भी बजा डंका

भारत ही नहीं विदेशों में भी 'धुरंधर' का डंका बजा है। यही वजह है कि फिल्म दुनियाभर में खूब नोट छाप रही है। 16 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 780 करोड़ के पार हो गया। 
 
आदित्य धर ने स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' को डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणवीर ने हमजा का किरदार निभाया है, जो कराची के गैंग और आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करने वाला भारतीय एजेंट है। वहीं, अक्षय खन्ना ने 'रहमान डकैत' का किरदार निभाया है। फिल्म में अर्जुन रामपाल ने ISI एजेंट मेजर इकबाल, आर. माधवन ने भारतीय NSA अजीत डोभाल से प्रेरित एक इंटेलिजेंस स्ट्रैटेजिस्ट अजय सान्याल और संजय दत्त ने पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी एसपी चौधरी असलम का रोल निभाया है। अगले साल मार्च में 'धुरंधर 2' सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Ikkis: 'इक्कीस' के सेट से धर्मेंद्र का BTS वीडियो, माफी मांगते नजर आए 'हीमैन', कहा- भारत और पाकिस्तान दोनों देखें ये फिल्म

 

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 December 2025 at 23:37 IST