अपडेटेड 20 December 2025 at 21:23 IST

Ikkis: 'इक्कीस' के सेट से धर्मेंद्र का BTS वीडियो, माफी मांगते नजर आए 'हीमैन', कहा- भारत और पाकिस्तान दोनों देखें ये फिल्म

Dharmendra in Ikkis movie: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' के सेट से उनका एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो फिल्म की शूटिंग के आखिर दिन है, जिसमें वो कहते हैं कि मैं शूटिंग के आखिरी दिन के लिए खुश भी हूं और उदास भी हूं।

Follow : Google News Icon  
Dharmendra in Ikkis
Dharmendra in Ikkis | Image: Instagram

Ikkis Movie: बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे। हालांकि अब उनके चाहने वालों को धर्मेंद्र को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलने वाला है। श्रीराम राघवन की युद्ध ड्रामा फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इससे पहले बेटे सनी देओल ने 'इक्कीस' के सेट से धर्मेंद्र का BTS वीडियो शेयर किया है। इसमें धर्मेंद्र हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को ये फिल्म देखनी चाहिए।

'इक्कीस' श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी है। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। अरुण ने महज 21 साल की उम्र में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था, इसलिए इस फिल्म का नाम 'इक्कीस' है। फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोले में हैं।

सनी देओल ने शेयर किया BTS वीडियो

'इक्कीस' का ट्रेलर शुक्रवार, 19 दिसंबर को ही 'इक्कीस' का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें धर्मेंद्र की झलक देख फैंस भावुक हो रहे हैं। इस बीच अब सनी देओल ने फिल्म के सेट से धर्मेंद्र का वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो फिल्म के आखिरी दिन की शूटिंग का है।

वीडियो में धर्मेंद्र ने क्या कहा?

वीडियो में धर्मेंद्र टीम के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें सेट से उनके आखिरी दिन की झलकियां देखने को मिल रही हैं। वो केक काटकर शूट रैपअप करते भी दिखे। वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं, "मैं मैडॉक फिल्म्स का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। टीम, कैप्टन श्रीराम जी... फिल्म बहुत अच्छे तरीके से बनाई गई है। मुझे लगता है भारत और पाकिस्तान दोनों को ये फिल्म देखनी चाहिए।"

Advertisement

हीमैन आगे कहते हैं कि मैं शूटिंग के आखिरी दिन के लिए खुश भी हूं और उदास भी हूं। मैं आप सबसे बहुत प्यार करता हूं। मुझसे कही कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए क्षमा करना। ये कहने के बाद धर्मेंद्र के चेहरे पर एक प्यारी मुस्कान नजर आती है।

सनी देओल ने की ये अपील

वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा, "एक मुस्कान जिसने अंधेरे को रोशन कर दिया। बिना किसी सीमा के दरियादिली। मेरे पापा के लिए प्यार हमारे दिलों में गहराई से बसा हुआ है। उन्होंने हमें अपनी आखिरी फिल्म, इक्कीस का आशीर्वाद दिया है। आइए इस नए साल में सिनेमाघरों में उन्हें सेलिब्रेट करें।"

Advertisement

'इक्कीस' फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। 1 जनवरी 2026 को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर पर सेना, सरकार में मोदी जी और बॉलीवुड में आप...', Dhurandhar देख कंगना रनौत ने किसकी तारीफों के बांधे पुल?
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 December 2025 at 21:23 IST