अपडेटेड 2 January 2026 at 23:40 IST
Dhurandhar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 29वें दिन भी रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का जलवा, 747 करोड़ के पार पहुंची कमाई
Dhurandhar Box Office Collection Day 29: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर कमाई करके इतिहास रच रही है। इसे रिलीज हुए 29 दिन हो गए हैं। इस फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 747 करोड़ के पार की कमाई कर ली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhurandhar Box Office Collection Day 29: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस एक्शन स्पाई थ्रिलर को सिनेमाघरों में 29 दिन पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म के लगभग एक महीने के पूरे होने के बाद भी लोगों के दिलों में फिल्म को लेकर क्रेज कम नहीं हुआ है। कमाई की रफ्तार भले ही थोड़ी धीमी पड़ी हो, लेकिन फिल्म का जादू खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।
29वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिलीज के 29वें दिन यानी 2 जनवरी को ‘धुरंधर’ ने भारत में 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा पिछले दिनों के मुकाबले कम जरूर है, लेकिन इतने लंबे समय बाद भी फिल्म का अच्छा कलेक्शन कर रही थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने 29 दिनों में कुल 747.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। खास बात यह है कि फिल्म ने लगातार चार हफ्तों तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जो इसे साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल करता है।
हर हफ्ते कमाई रही शानदार
‘धुरंधर’ ने पहले हफ्ते 207.25 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत की थी। दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई और तेज हुई और यह आंकड़ा 253.25 करोड़ तक पहुंच गया। तीसरे हफ्ते फिल्म ने 172 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि चौथे हफ्ते में भी फिल्म ने 106.5 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है।
फिल्म की स्टारकास्ट
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ एक एक्शन थ्रिलर स्पाई ड्रामा फिल्म है। इसमें रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे स्टार्स नजर आए हैं। दर्शकों और क्रिटिक्स से फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और आईएमडीबी पर इसे 8.6 की रेटिंग मिली है।
Advertisement
‘धुरंधर 2’ को लेकर फैंस के बीच बढ़ा एक्साइटमेंट
‘धुरंधर’ के पहले पार्ट की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सफलता के बाद अब फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्ट 2 में रणवीर सिंह के किरदार हमजा की बैकस्टोरी दिखाई जाएगी। फिल्म का दूसरा भाग 19 मार्च को रिलीज होने वाला है। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत की मौत के बाद फिल्म में उनका रोल आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 23:40 IST