अपडेटेड 29 December 2025 at 22:45 IST
Box Office Collection: 700 करोड़ के करीब पहुंची 'धुरंधर', एक-एक करोड़ को तरसी कार्तिक आर्यन- अनन्या पांडे की फिल्म
Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की कमाई 700 करोड़ के करीब पहुंच गई है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म एक-एक करोड़ कमाने को तरस रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Box Office Collection: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रच रही है। रिलीज के 25 दिन बाद भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी', 'धुरंधर' के सामने पूरी तरह पस्त नजर आ रही है। क्रिसमस जैसे बड़े मौके पर रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई की है।
'धुरंधर' के आगे नहीं टिक पाई 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी'
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 7.5 करोड़ की ओपनिंग जरूर ली थी, लेकिन इसके बाद कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को फिल्म ने 5.25 करोड़, शनिवार को 5.5 करोड़, रविवार को 5 करोड़ और सोमवार को खबर लिखने तक महज 1.25 करोड़ की कमाई की है। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 24.75 करोड़ ही पहुंच पाया है।
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को हुआ भारी नुकसान
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' लगभग 90 से 150 करोड़ रुपये में बनाई गई है। लेकिन फिल्म को न तो क्रिसमस का फायदा मिला और न ही वीकेंड का। कमाई के आंकड़े देखकर साफ है कि फिल्म अपने बजट का एक छोटा सा हिस्सा भी निकालने में असफल रही है। 'धुरंधर' की ताबड़तोड़ कमाई के बीच 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का बॉक्स ऑफिस पर टिक पाना मुश्किल हो गया है, जिससे मेकर्स को करोड़ों रुपये का घाटा झेलना पड़ रहा है।
25वें दिन भी 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को रिलीज हुए 25वें दिन हो गए हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कमाई कर रही है। चौथे शनिवार को फिल्म ने 20.5 करोड़, रविवार को 22.5 करोड़ और सोमवार को खबर लिखने तक 7.11 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 697.61 करोड़ तक पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि रात के कलेक्शन के साथ यह फिल्म जल्द ही 700 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 22:45 IST