अपडेटेड 29 December 2025 at 21:39 IST
Malti Chahar: 'मेरे माता-पिता को बेवजह घसीटा जा रहा है', इंटरव्यूज से भड़कीं मालती चाहर
Malti Chahar: मालती चाहर का हाल ही में अपने पेरेट्स को फालतू में घसीटे जाने पर गुस्सा फूटा है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Malti Chahar: क्रिकेटर दीपक चाहर की एक्ट्रेस बहन मालती चाहर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद मालती ने कई इंटरव्यू और पॉडकास्ट किए हैं, जहां उनसे उनके पर्सनल लाइफ और बचपन को लेकर सवाल पूछे गए। शुरुआत में उन्होंने हर सवाल का संयम और सम्मान के साथ जवाब दिया, लेकिन अब उनके बयानों को गलत तरीके से पेश किए जाने पर उनका सब्र टूट गया है।
मालती चाहर का सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
मालती चाहर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि हर इंटरव्यू और खबर में उनके माता-पिता का नाम घसीटना गलत है। मालती का कहना है कि जब वो ईमानदारी से जवाब देती हैं, तो उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर सनसनीखेज हेडलाइंस बना दी जाती हैं, जिससे उनके परिवार को बेवजह तकलीफ पहुंचती है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके लिखा है कि उन्हें समझ नहीं आता है कि आखिर क्यों हर पॉडकास्ट और इंटरव्यू में उनके पेरेंट्स को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि मीडिया सिर्फ उन्हीं तक सीमित रहे। मालती ने कहा कि उनके माता-पिता पहले ही जिंदगी में काफी स्ट्रगल झेल चुके हैं और उन्हें दोबारा दर्द देना बिल्कुल भी सही नहीं है।
सेल्फ रिस्पेक्ट से समझौता नहीं
मालती इससे पहले भी सेल्फ रिस्पेक्ट को लेकर अपनी सोच जाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि वो हर काम में अपनी पूरी कोशिश करती हैं, लेकिन जिस जगह उन्हें सम्मान नहीं मिलता या हल्के में लिया जाता है, वहां से वो खुद को अलग कर लेती हैं। उनके मुताबिक सेल्फ रिस्पेक्ट से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है।
बचपन के दर्द पर की थी बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में मालती ने अपने माता-पिता के सेपरेशन और मुश्किल बचपन पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो घर में झगड़े और हिंसा के माहौल के बीच बड़ी हुई हैं। इन अनुभवों का उन पर गहरा असर पड़ा, लेकिन उनका कहना है कि इस संवेदनशील मुद्दे को सनसनी बनाना गलत है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 21:39 IST