अपडेटेड 19 December 2025 at 07:39 IST
Dhurandhar Box Office Collection Day 14: 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 14 दिनों में 500 करोड़ के करीब पहुंची रणवीर सिंह की फिल्म
Dhurandhar Box Office Collection Day 14: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है। इस फिल्म की कमाई अब 500 करोड़ के करीब पहुंच गई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhurandhar Box Office Collection Day 14: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान रचती जा रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म सिर्फ दो हफ्तों में इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग और धांंसू कहानी के चलते फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जिसका असर इसकी कमाई पर साफ नजर आ रहा है। आइए जानते हैं कि दो हफ्तों में इस फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है।
पहले हफ्ते फिल्म ने की मजबूत कमाई
फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 32 करोड़ पहुंचा गई थी, जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ की शानदार कमाई की थी। इस तरह पहले सप्ताह में ही धुरंधर ने कुल 207.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था।
14वें दिन 'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस कमाई
'धुरंधर' के लिए सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई पहले हफ्ते से भी ज्यादा मजबूत रही है। नौवें दिन फिल्म ने 53 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि दसवें दिन यह आंकड़ा 58 करोड़ तक पहुंच गया। अब फिल्म के 14वें दिन के अर्ली ट्रेंड्स सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'धुरंधर' ने इस दिन करीब 19.97 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 457.22 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो इसे ऑल टाइम बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गया है।
इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे
'धुरंधर' ने सिर्फ पांच दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने 'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। छह दिनों में 230 करोड़ रुपये की कमाई कर 'धुरंधर' ने 'पुष्पा 2', 'छावा', 'बाहुबली 2' और 'स्त्री 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। रिलीज के समय किसी ने नहीं सोचा था कि यह फिल्म इतनी तेजी से बॉक्स ऑफिस पर ऊंचाइयों को छुएगी। केवल 14 दिनों में फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच चुकी है और हर गुजरते दिन के साथ इसकी पकड़ और मजबूत होती जा रही है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 23:50 IST