अपडेटेड 18 December 2025 at 21:42 IST

Dhurandhar: बैन के बाद भी 'धुरंधर' का खूब लुफ्त उठा रहे पाकिस्तानी, धड़ल्ले से डाउनलोड हो रही फिल्म

Dhurandhar movie: एक तरफ धुरंधर से पाकिस्तान बैचेन है। बावजूद इसके वहां इस फिल्म को खूब देखा जा रहा है। पाकिस्तान में धुरंधर ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसने रईस और 2.0 को पछाड़कर पिछले 20 सालों में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पायरेटेड की गई मूवी बन गई है।

Follow : Google News Icon  
Dhurandhar
Dhurandhar | Image: X

Dhurandhar movie: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' भारत की जितनी ही पाकिस्तान में भी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म से दिखाई गई ल्यारी की कहानी से जहां एक तरफ पाकिस्तानियों को चिढ़ तो बहुत मच रही है। बावजूद इसके पड़ोसी मुल्क के लोग फिल्म के बैन होने के बाद इसको खूब देख रहे हैं और वो इसके लिए पायरेसी का सहारा ले रहे हैं। महज 12 दिनों में 'धुरंधर' पाकिस्तान में पिछले 20 सालों में सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई पायरेटेड बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' कई गल्फ कंट्री ने बैन है। पाकिस्तान से इस फिल्म से हलचल मची हुई है और वहां भी ये फिल्म बैन है। इसके बाद भी चोरी छिपे पाकिस्तान की जनता इस फिल्म को देख रही है।

2 मिलियन बार हुई डाउनलोड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में रिलीज के बाद से पिछले 12 दिनों में पायरेटेड साइट्स से 'धुरंधर' को लगभग 2 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है। लोग कथित तौर पर टॉरेंट, VPN और गैरकानूनी लिंक के जरिए इस फिल्म को देख रहे हैं। पायरेसी के चलते पाकिस्तान में 'धुरंधर' ने 'रईस' और '2.0' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। पाकिस्तान में ये स्पाई-थ्रिलर फिल्म अब इन दोनों फिल्मों से सबसे ज्यादा पायरेटेड की गई मूवी बन गई है।

गाने भी पाकिस्तान में छाए

'धुरंधर' से भले ही पाकिस्तान की सरकार बैचेन हो, लेकिन हकीकत में ये फिल्म वहां धूम मचा रही है। शादियों से लेकर कई कार्यक्रमों में फिल्म के गाने छाए हुए हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें फिल्म का पॉपुलर गाना 'FA9LA' पाकिस्तान के एक इवेंट में बज रहा था, जहां पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के चीफ बिलावल भुट्टो भी मौजूद थे। विडंबना देखिए PPP के ही एक क ही 'धुरंधर' के खिलाफ एक याचिका पाकिस्तान के कोर्ट में दायर की है। इसमें दिवंगत बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई गई है। याचिका में 'धुरंधर' के मेकर्स और कास्ट के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है।

Advertisement

फिल्म ने खूब छापे नोट

इस बीच 'धुरंधर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म रिलीज के बाद से ही धूम मचाती नजर आ रही है। जहां भारत में तो इसकी कमाई 400 करोड़ के पार हो गई। 13 दिनों में फिल्म ने अकेले भारत में 437 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 670 करोड़ के पार पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: Akshaye Khanna Net Worth: रियल लाइफ में कितने अमीर हैं 'धुरंधर' के रहमान डकैत? अक्षय खन्ना की लाइफस्टाइल जान उड़ जाएंगे होश

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 21:42 IST