अपडेटेड 15 July 2025 at 13:34 IST
Dheeraj Kumar Death: एक्टर प्रोड्यूसर धीरज कुमार का निधन; 'क्रांति', 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी सुपरहिट फिल्मों में किया था काम
Dheeraj Kumar Passes Away: 79 साल के एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार ने निमोनिया के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dheeraj Kumar Passes Away: सीनियर एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का 15 जुलाई को सुबह 11:40 बजे निधन हो गया है। 79 साल के एक्टर निमोनिया से पीड़ित थे और उन्हें 14 जुलाई को अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनके हेल्थ अपडेट को लेकर उनके परिवार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया।
धीरज कुमार के परिवार ने बताया था कि उनकी हालत गंभीर है और उन्हें फिलहाल लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। बयान में ये भी बताया गया है कि फिलहाल डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रख रहे हैं और उन्हें सभी जरूरी मेडिकल केयर दी जा रही है। हालांकि, अब उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। उन्हें कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट आया था।
एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार का निधन
समाचार एजेंसी IANS ने जानकारी देते हुए बताया कि धीरज कुमार का आज सुबह 11:40 बजे निधन हो गया। उनके अंतिम पलों में उनका बेटा अस्पताल में मौजूद था। अस्पताल की औपचारिकताएं पूरी करने में 2-3 घंटे लग जाएंगे जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को घर लाया जाएगा। अंतिम संस्कार कल होने की संभावना है, क्योंकि पंजाब से उनके रिश्तेदार आने वाले हैं।
गौरतलब है कि अस्पताल में भर्ती होने से कुछ दिन पहले ही धीरज कुमार नवी मुंबई स्थित इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। वहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा था- “मैं यहां विनम्रता के भाव से आया हूं। जबकि उन्होंने मुझे VVIP कहा, लेकिन मेरा मानना है कि असली VVIP भगवान हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस्कॉन मंदिर की भव्यता और महत्व के बारे में बात की, और उनके शब्द हमेशा प्रेरणादायक होते हैं”।
Advertisement
कौन थे धीरज कुमार?
धीरज कुमार को धीरज कोचर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 1965 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम शुरू किया। वो एक भारतीय अभिनेता, टेलीविजन निर्माता और निर्देशक थे। उन्होंने अपने कई सालों के करियर में पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया था। वह सुभाष घई और राजेश खन्ना के साथ एक टैलेंट शो का भी हिस्सा थे जिसके वो फाइनलिस्ट रहे।
धीरज कुमार ने 1970 से 1984 के बीच 21 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया। बाद में उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘क्रिएटिव आई’ शुरू की। बॉलीवुड में भी धीरज कुमार ने काफी यादगार फिल्में दी हैं जिनमें ‘बहारों फूल बरसाओ’, ‘हीरा पन्ना’, ‘रोटी कपड़ा और मकान, ‘स्वामी’, ‘सरगम’ और ‘कर्म युद्ध’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 July 2025 at 13:34 IST