अपडेटेड 24 November 2025 at 19:46 IST
Dharmendra Last Post: निधन के बाद क्यों वायरल हो रहा धर्मेंद्र का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट? एक्टर ने कही थी ये खास बात
Dharmendra Last Post: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। एक्टर के जाने के बाद उनके इंस्टाग्राम का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Dharmendra Last Post: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर ने 24 नंवबर 2025 को आखिरी सांस ली है। उनके जाने से पूरा देश शोक में डूब गया है। सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र को लोग श्रद्धांजलियां दे रहे हैं। फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक, हर कोई उन्हें प्यार और काम के प्रति लॉयलिटी के लिए याद कर रहे हैं। एक्टर का आज ही अंतिम संस्कार हो गया है, उनके अंतिम दर्शन के बाद श्मशान घाट से बाहर आने पर लोगों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। एक्टर के जाने के बाद उनके इंस्टाग्राम का लास्ट पोस्ट वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस पोस्ट में क्या खास बात लिखी थी।
धर्मेंद्र का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ वायरल
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनका अक्टूबर में शेयर किया गया इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। दशहरे के मौके पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक्टर अपने फैंस को प्यार और आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। गोल्फ कार्ट में बैठे धर्मेंद्र अपने स्टाफ से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर काफी उत्साहित होकर कहते हैं, 'तमाम भाई बहनो को, बच्चे बच्चों को, दशहरा की शुभकमनाएं। भगवान आपको लंबी सेहत दे, खुशियां दे, और अब आप नए बन के रहे, तब तो तरक्की ही तरक्की है।' उनके द्वारा कही गईं बातों को अब फैंस उनका आखिरी मैसेज मानकर भावुक हो रहे हैं। पोस्ट पर उनके बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल ने भी दिल वाले इमोजी और प्यार से भरे कमेंट किए हैं।
फैंस और परिवार की भावनाएं
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग धर्मेंद्र की सादगी और मोहब्बत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि यह वीडियो अब उनके दिल में हमेशा के लिए एक याद बनकर रहेगा। परिवार के सदस्यों ने भी इस पोस्ट पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी जिंदादिली को याद कर रहा है।
धर्मेंद्र की जर्नी
धर्मेंद्र का निधन उनके 90वें जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले हो गया है। उनका जन्मदिन 8 दिसंबर को मनाया जाना था। छह दशकों से ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने कई तरीके की अनगिनत फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है। उन्होंने रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और इमोशन हर रंग में खुद को उस दौर का सबसे चहेता सितारा साबित कर दिया था। धर्मेंद्र अपने पीछे परिवार में हेमा मालिनी, प्रकाश कौर, सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता, अजीता, ईशा देओल और अहाना देओल सहित बड़ा परिवार छोड़ गए हैं। उनके जाने से पूरा परिवार टूट गया है। धर्मेंद्र का निधन उनके परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं साबित हो रहा है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 19:46 IST