अपडेटेड 24 November 2025 at 21:00 IST
Dharmendra Last Film: कब रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म? निधन से कुछ घंटे पहले ही जारी हुआ था उनका दमदार लुक
Dharmendra Last Film: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ रही है। एक्टर के जाने के कुछ घंटे पहले ही उनकी आखिरी फिल्म से धर्मेंद्र के दमदार लुक को जारी किया गया था। आइए जानते हैं कि कब होगी ये फिल्म रिलीज?
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dharmendra Last Film: हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। एक्टर पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती भी थे, उनके आखिरी दिनों में उन्हें घर पर ही शिफ्ट कर दिया गया था। उनकी मृत्यु के साथ ही हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम युग का एक महत्वपूर्ण अध्याय भी समाप्त हो गया। इसी बीच एक संयोग यह भी रहा कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ का नया पोस्टर उनकी मौत से कुछ घंटे पहले ही रिलीज किया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
धर्मेंद्र ने आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ में निभाई खास भूमिका
मेडॉक फिल्म्स द्वारा जारी किए गए पोस्टर में धर्मेंद्र एक गंभीर और काफी इमोशनल रोल में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ लिखा गया कि पिता केवल बेटों को नहीं, बल्कि महान लोग देश को संभालते हैं। फिल्म में धर्मेंद्र 21 साल के युवा अमर सैनिक अरुण खेत्रपाल के पिता एम.एल. खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं। उनका यह लुक और शानदार आवाज फैंस के लिए एक भावुक पल साबित होने वाली है।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘इक्कीस’?
मेकर्स ने अनाउंस किया है कि श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ को 25 दिसंबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के साहस, सम्मान और बलिदान की कहानी पर आधारित है। अब यह फिल्म और भी खास हो गई है, क्योंकि दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने इसमें खास भूमिका निभाई है और इसके रिलीज के पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया ने किया बॉलीवुड डेब्यू
फिल्म ‘इक्कीस’ का 29 अक्टूबर 2025 को ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसमें अरुण खेत्रपाल के वीरता भरे पलों को दिखाया गया था। इस फिल्म के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में मुख्य भूमिका के साथ डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले वे ‘द आर्चीज’ में नजर आ चुके हैं। उनके साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड सफर शुरू कर रही हैं। कहानी एक पिता की उस इमोशनल जर्नी के बारे में है, जिसमें वह यह जानने की कोशिश करता है कि साल 1971 के युद्ध में उसके बेटे ने देश के लिए अपनी जान क्यों कुर्बान की थी।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 20:57 IST