अपडेटेड 31 December 2025 at 16:33 IST

Dharmendra Last Film Ikkis: एक्टर धर्मेंद्र के दिल में बसा था बरसों पुराना दर्द, आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ के डायरेक्टर ने किया खुलासा

Dharmendra Last Film Ikkis: एक्टर धर्मेंद्र की लास्ट फिल्म 'इक्कीस' के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने एक्टर के दिल में बसे बरसों पुराने दर्द के बारे में शेयर किया है। आइए जानते हैं कि उन्होने क्या बोला है।

Follow : Google News Icon  
Dharmendra Last Film Ikkis
Dharmendra Last Film Ikkis | Image: Instagram

Dharmendra Last Film Ikkis: बॉलीवुड के दिग्गज और दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र भले ही आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन अपने शानदार अभिनय और यादगार किरदारों के जरिए वह हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे। नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले इसके डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने धर्मेंद्र को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने फैंस को भावुक कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है वह खुलासा...

आखिरी फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस बड़े पर्दे पर एक बार फिर अपने चहेते ही-मैन को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र के साथ काम करने के अनुभव के बारे में शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि धर्मेंद्र काफी नेचुरल एक्टर थे और उनकी एक्टिंग में किसी तरह की बनावट नहीं महसूस होती थी। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के अंदर पंजाब में अपना घर छोड़ने का दर्द सालों से बसा था। यही वजह थी कि फिल्म में घर दोबारा जाने का विचार उनके लिए सिर्फ एक सीन ही नहीं था, बल्कि उनके लिए उनकी पर्सनल लाइफ का अनुभव था और फिल्म में किरदार निभाने के साथ ही वह उस इमोशन में डूब गए थे।

कम शब्दों में गहरी बात कहने की कला

डायरेक्टर के मुताबिक, धर्मेंद्र डायलॉग्स को लेकर भी काफी समझ रखते थे। उन्हें कम शब्दों में अपनी बात कहने की कला बखूबी आती थी। श्रीराम राघवन ने बताया कि वह अक्सर धर्मेंद्र से पूछते थे कि किसी डायलॉग को वह किस अंदाज में बोलना चाहते हैं और धर्मेंद्र उसमें अपने तरीके से सुधार कर देते थे, जिससे फिल्म में भी खास चीजें और इमोशन्स ऐड हो पाए। डायरेक्टर ने यह भी बताया कि सेट पर धर्मेंद्र की शायरी और कविताओं पर अकसर चर्चा होती रहती थी। वह चाहते थे कि धर्मेंद्र की कविताएं प्रकाशित हों, लेकिन एक्टर को इसकी कोई जल्दी नहीं थी। फिल्म के लिए उन्होंने धर्मेंद्र से एक कविता सुनाने का अनुरोध भी किया था।

'इक्कीस' की स्टारकास्ट

फिल्म 'इक्कीस' में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आएंगे। सिमर भाटिया इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं, जबकि जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म को लेकर पूरी इंडस्ट्री में खास चर्चा बनी हुई है, क्योंकि यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मां बनने के बाद पहली शूटिंग पर लौटीं कियारा आडवाणी, मां का लेटर

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 31 December 2025 at 16:33 IST