अपडेटेड 31 December 2025 at 15:54 IST
मां बनने के बाद पहली शूटिंग पर लौटीं कियारा आडवाणी, शेयर किया अपनी मां का इमोशनल लेटर
Kiara Advani Instagram: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब पेरेंट्स बन गए हैं। अब साल 2025 खत्म होते ही एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपने बेस्ट मोमेंट्स को दिखाया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kiara Advani Instagram: नए साल को शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। इस दौरान स्टार्स साल 2025 में बिताए गए सबसे खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में कियारा आडवानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। एक्ट्रेस का यह पोस्ट न सिर्फ उनकी पर्सनल जर्नी के पलों को दिखा रहा है, बल्कि मां बनने के बाद उनका लाइफ में आए बदलावों के बारे में भी काफी कुछ दिखा रहा है।
पति सिद्धार्थ और बेटी सरायाह संग बिताए लम्हों को किया शेयर
कियारा आडवाणी ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में पति सिद्धार्थ मल्होत्रा और बेटी सरायाह मल्होत्रा के साथ बिताए अनमोल लम्हों की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में परिवार के साथ उनकी खुशियों और सुकून भरे पलों की झलक साफ दिखाई दे रही है। इस पोस्ट की सबसे खास बात यह है कि कियारा आडवाणी की मां द्वारा लिखा गया एक भावुक लेटर भी है, जिसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की है। यह लेटर उस समय लिखा गया था जब कियारा मां बनने के बाद पहली बार शूटिंग सेट पर लौट रही थीं। डायरी के पन्ने पर लिखे इस लेटर में उनकी मां ने कियारा को आशीर्वाद देते हुए उन्हें कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ने के लिए कहा था।
मां ने लेटर में लिखी खास बात
कियारा की मां ने लेटर में लिखा कि मां बनना एक औरत को और मजबूत, कोमल और कॉन्फिडेंट बनाता है। उन्होंने कियारा को शानदार वापसी करने की शुभकामनाएं दीं थीं और लिखा था कि ईश्वर हमेशा उनके साथ रहे। साथ ही यह भी कहा कि वह लाइफ के हर किरदार को पूरी शिद्दत से निभाएं।
कियारा के कैप्शन ने फैंस को किया भावुक
कियारा आडवाणी ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में साल 2025 को अपनी लाइफ का बेहद खास साल बताया है। उन्होंने लिखा कि यह साल उनकी लाइफ में ऐसे अनुभव लेकर आया जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। यह सीखने, आगे बढ़ने और लाइफ के सबसे प्यारे आशीर्वाद पाने का साल रहा है।
कियारा ने नए साल को लेकर भी चीजें लिखी हैं। उन्होंने लिखा कि 2026 के स्वागत के लिए उनका दिल पूरी तरह तैयार है और वह आभार और उत्साह के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहती हैं। एक्ट्रेस का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस लगातार इस पर प्यार लुटा रहे हैं।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 31 December 2025 at 15:54 IST