अपडेटेड 7 January 2026 at 17:25 IST

89 की उम्र में भी ये चीज खुद करने की जिद पर अड़े थे धर्मेंद्र, ‘इक्कीस’ के कोरियोग्राफर ने बताया शूटिंग का इमोशनल किस्सा

Dharmendra Last Film Ikkis: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' के सेट से कोरियोग्राफर ने एक इमोशनल किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि एक्टर कौन सी चीज को खुद करने की जिद पर अड़ गए थे।

Follow : Google News Icon  
Dharmendra Last Film Ikkis
Dharmendra Last Film Ikkis | Image: instagram

Dharmendra Last Film Ikkis: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें, उनका काम और उनके किरदार हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। 1 जनवरी को उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक्टर को देखकर दर्शक भावुक हो गए हैं। अब इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सामने आया है। फिल्म के कोरियोग्राफर ने बताया है कि वह खुद से डांस करने के लिए काफी जिद कर रहे थे।

धर्मेंद्र ने शूटिंग के दौरान उम्र को नहीं बनने दिया रुकावट

फिल्म 'इक्कीस' के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने धर्मेंद्र के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि उम्र और कमजोरी के बावजूद एक्टर शूटिंग के दौरान अपने डांस स्टेप्स खुद करना चाहते थे। मीडिया से बातचीत में विजय ने कव्वाली सीक्वेंस की शूटिंग को याद करते हुए कहा कि शूट रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच चल रही थी और धर्मेंद्र को बताया गया था कि उन्हें बस हल्का सा डांस करना है।
विजय गांगुली ने बताया कि जब धर्मेंद्र ने देखा कि बाकी कलाकार एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर डांस स्टेप कर रहे हैं, तो उन्होंने सवाल किया कि वो यह क्यों नहीं कर सकते। उस वक्त वो बैठे हुए थे, क्योंकि बार-बार उठना उनके लिए मुश्किल हो रहा था। इसके बावजूद उन्होंने खुद खड़े होकर वो स्टेप करने की जिद की और आखिरकार उसे पूरा भी किया।

किरदार से ज्यादा अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश

कोरियोग्राफर ने आगे कहा कि उस सीन में डांस करना उनके किरदार के लिए जरूरी नहीं था, लेकिन धर्मेंद्र पर्सनली अपना पूरा योगदान देना चाहते थे। उन्हें लगता था कि किसी को यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वो कुछ नहीं कर सकते। इसी सोच के साथ उन्होंने हर स्टेप पूरी ईमानदारी से किया जिसके बाद पूरी टीम ने जमकर तारीफ की थी।

आखिरी समय तक काम के प्रति वही जुनून

धर्मेंद्र की यही खासियत थी कि वो हर किरदार को सच्चाई और समर्पण के साथ निभाते थे। 89 साल की उम्र में निधन से कुछ समय पहले तक भी वो काम में सक्रिय रहे हैं। उनकी मेहनत, फिटनेस और प्रोफेशनल ईमानदारी आज भी लाखों फैंस को प्रेरित करती है। यही वजह है कि उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा पहुंचा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारती सिंह ने बांटी मिठाई, काजू के जन्म के सिर्फ 20 दिन बाद काम पर लौंटी

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 7 January 2026 at 17:25 IST