अपडेटेड 24 November 2025 at 17:44 IST
जब धर्मेंद्र ने पंजाबी ठाठ से अंडरवर्ल्ड को धमकाया, कहा था- 'पंगा मत लेना, एक इशारा पर ट्रक भर-भरकर लोग आ जाएंगे'
एक बार धर्मेंद्र के आगे अंडरवर्ल्ड भी भीगी बिल्ली बन गया था। जब अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था और बड़े-बड़े सितारे उनकी धमकियों से कांप जाते थे। लेकिन धर्मेंद्र कभी झुके नहीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dharmendra Underworld Threat : बॉलीवुड के धाकड़ हीरो धर्मेंद्र को 'ही-मैन' का खिताब यूं ही नहीं मिला। पर्दे पर वे हमेशा बेईमानों को धूल चटाते नजर आते थे, लेकिन असल जिंदगी में भी उनकी हिम्मत की मिसालें कायम हैं। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं, 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
डायरेक्टर सत्यजीत पुरी ने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र के उन पुराने दिनों के रोचक किस्से साझा किए, जब अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था और बड़े-बड़े सितारे उनकी धमकियों से कांप जाते थे। लेकिन धर्मेंद्र ने न सिर्फ खुद को, बल्कि पूरे परिवार को भी कभी झुकने नहीं दिया।
धर्मेंद्र ने अंडरवर्ल्ड को धमकाया
बात उन दिनों की है जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड का दबदबा ऐसा था कि कोई भी एक्टर उनकी एक कॉल पर घबरा जाता, लेकिन धर्मेंद्र का परिवार इससे बिल्कुल बेपरवाह रहा। सत्यजीत पुरी ने बताया कि जब भी कोई धमकी आती, धर्मेंद्र हंसते हुए जवाब देते,
"अगर तुम में हिम्मत है तो आ जाओ, मेरे कहने पर पूरा साहनेवाल (पंजाब का उनका पैतृक गांव) इकट्ठा हो जाएगा। तुम्हारे पास 10-12 आदमी हैं, लेकिन मेरे पास तो पूरी फौज है। बस एक इशारा करूं, तो ट्रक भर-भरकर पंजाब से लोग आ जाएंगे। मुझसे पंगा मत लेना।"
यह सुनकर अंडरवर्ल्ड वाले भी पीछे हट गए। उसके बाद किसी ने कभी धर्मेंद्र से उलझने की कोशिश तक नहीं की। यह किस्सा उनकी निडरता का प्रमाण है, जो दिखाता है कि कई बार जवाब शब्दों और आत्मविश्वास से भी दिया जाता है।
Advertisement
चाकू हमले को किया नाकाम
धर्मेंद्र की जिंदादिली की एक और मिसाल है वह घटना, जब एक फैन ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। लेकिन धर्मेंद्र ने बिना घबराए उस स्थिति को महज एक मिनट में संभाल लिया। सत्यजीत पुरी के मुताबिक, आज के सितारे तो छह-सात बॉडीगार्ड्स के साथ घूमते हैं, लेकिन 70-80 के दशक में धर्मेंद्र और विनोद खन्ना जैसे कलाकार बेझिझक सड़कों पर टहलते थे। कोई सिक्योरिटी का डर नहीं, बस अपनी ताकत पर भरोसा।
ये भी पढ़ें: Dharmendra Death: श्मशान घाट से लौटते हुए बेसुध दिखे राजवीर-करण, नम आंखों से इन सितारों ने दी 'हीमैन' को अंतिम विदाई
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 17:44 IST