अपडेटेड 22 May 2025 at 11:25 IST
बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की कहानी, मिसाइल मैन के किरदार में नजर आएगा ये सुपरस्टार; Cannes 2025 में ऐलान
देश के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित हो चुके डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक का कान्स 2025 में ऐलान हुआ है। साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया गया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

APJ Abdul Kalam Biopic: भारत के पूर्व राष्ट्रपति और 'मिसाइल मैन' कहे जाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की कहानी बहुत जल्द बड़े पर्दे पर दिखने वाली है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब्दुल कलाम की बायोपिक को लेकर बड़ा ऐलान हुआ। फिल्म का नाम 'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' होगा। इस फिल्म में पूर्व राष्ट्रपति का किरदार कौन निभाएगा, इसका खुलासा भी कर दिया गया है।
इस फिल्म के डायरेक्टर का जिम्मा ओम राउत के कंधों पर होगा, जो आदिपुरुष-तानाजी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वहीं, इसे अभिषेक अग्रवाल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनिल सुनकारा प्रोड्यूस करेंगे।
फिल्म का पहला पोस्टर जारी
'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' में साउथ सुपरस्टार डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के किरदार में नजर आएंगे। कान्स में फिल्म के पोस्टर के साथ इसको लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की गई।
डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म की पहली झलक दिखाते हुए फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, "रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक... एक लेजेंड की यात्रा शुरू होती है...भारत का मिसाइल मैन सिल्वर स्क्रीन पर आ रहा है। बड़ा सपना देखो। ऊंचा उठो। कमाल: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया।"
Advertisement
धनुष बोले- मैं धन्य महसूस कर रहा हूं…
वहीं, धनुष ने 'भारत रत्न' डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाने को लेकर कहा कि मैं सच में बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ऐसे प्रेरणादायक और उदार नेता- हमारे अपने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सर के जीवन को चित्रित करने के लिए गहराई से विनम्र हूं।"
ओम राउत को डायेरक्शन का जिम्मा सौंपा जाने पर उठ रहे सवाल
फिल्म का पोस्टर सामने आते ही जहां कई लोग डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। हालांकि कुछ लोग ओम राउत के हाथों में डायेक्शन की जिम्मा सौंपने पर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं। ओम राउत ने ही प्रभास और कृति सेनन की 'आदिपुरुष' का निर्देशन किया था, जो बनी थी 700 करोड़ में, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। फिल्म काफी विवादों में रही थीं।
Advertisement
फिल्म के पोस्टर पर कुछ लोगों ने रिएक्ट करते हुए लिखा, "ओम राउत इसका सबसे डरावना पार्ट हैं।" दूसरे यूजर ने कहा, "ओम राउत इसका हाल भी रामायण जैसा ना कर दें।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 11:25 IST