अपडेटेड 21 May 2025 at 23:11 IST

पल्लू संभाला, किया नमस्ते, फिर दिया फ्लाइंग किस... Cannes 2025 से वायरल हुआ ऐश्वर्या राय बच्चन का साड़ी लुक

Aishwarya Rai Bachchan at Cannes 2025: ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहला लुक सामने आ गया है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस बार एक्ट्रेस ने वाइट साड़ी में लाइमलाइट बटोर ली।

Follow : Google News Icon  
Aishwarya Rai Bachchan at Cannes 2025
Aishwarya Rai Bachchan at Cannes 2025 | Image: X

Aishwarya Rai Bachchan at Cannes 2025: ऐश्वर्या राय बच्चन का आखिरकार कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहला लुक सामने आ गया है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। उन्हें फैंस प्यार से ‘कान्स की रानी’ बुलाते हैं जो सालों से इस इवेंट की शान बढ़ाती रही हैं। इस साल देवदास स्टार ने वाइट साड़ी में रेड कार्पेट पर वॉक किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कान्स से ऐश्वर्या राय की तस्वीरें धमाल मचा रही हैं जिसमें उन्हें सफेद साड़ी में देखा जा सकता है। उनकी साड़ी पर जरी का काम हो रखा था और इसमें गोल्डन बॉर्डर था। हालांकि, एक्ट्रेस के पूरे लुक का हाइलाइट था उनकी मांग का सिंदूर जिसके जरिए उन्होंने अपने तलाक की अफवाहों को भी शांत कर दिया।

कान्स से सामने आया ऐश्वर्या राय बच्चन का पहला लुक

वैसे तो ऐश्वर्या की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं लेकिन एक वीडियो पर फैंस की नजरें थम गई हैं। इस वीडियो में बॉलीवुड स्टार को रेड कार्पेट पर खडे़ होकर फोटोग्राफर्स के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पहले ऐश्वर्या अपना पल्लू ठीक करती हैं, फिर दर्शकों को देखकर नमस्ते करने लग जाती हैं। उसके बाद वो फ्लाइंग किस देती हैं। फैंस को उनका ये अंदाज काफी भा गया है।

फैंस को याद आया ऐश्वर्या राय का येलो साड़ी लुक 

ऐश्वर्या राय बच्चन का ये साड़ी लुक देखकर फैंस को 2002 की याद आ गई है जब उन्होंने मस्टर्ड येलो साड़ी में दुनियाभर से लोगों की लाइमलाइट बटोर ली थी। जब कान्स में लोग वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ एक्सपेरीमेंट कर रहे थे, उस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस नीता लुल्ला की डिजाइनर साड़ी पहनकर गई थीं और ग्लोबल लेवल पर अटेंशन हासिल कर ली। वो अपनी आइकॉनिक फिल्म ‘देवदास’ के प्रीमियर के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में गई थीं।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Cannes में फिल्म ‘होमबाउंड’ को मिला 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, तो इमोशनल हो गईं जान्हवी कपूर, ऐसा था ईशान खट्टर का रिएक्शन

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 23:11 IST