अपडेटेड 2 August 2025 at 07:05 IST

‘सैयारा’ की आंधी के बीच क्या कमाल दिखा पाई Dhadak 2 और Son Of Sardaar 2? ओपनिंग कलेक्शन से लगेगा मेकर्स को करंट

Dhadak 2 vs Son Of Sardaar 2 Day 1: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' के क्लैश में कौन रहा आगे, चलिए जान लेते हैं।

Follow : Google News Icon  
Dhadak 2 vs Son Of Sardaar 2 Day 1
Dhadak 2 vs Son Of Sardaar 2 Day 1 | Image: instagram

Dhadak 2 vs Son Of Sardaar 2 Day 1: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं। इस शुक्रवार फैंस को कॉमेडी के साथ साथ रोमांस का भी तड़का देखने को मिल रहा है। जहां ‘सन ऑफ सरदार 2’ को ठंडा रिस्पॉन्स मिला है, वहीं 'धड़क 2' ने जातिवाद के मुद्दे को लेकर लोगों को सोचने पर मजबूर किया। 

बॉक्स ऑफिस पर इस समय बॉलीवुड का दबदबा है। मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने पिछले 15 दिनों से थिएटर में धमाल मचा रखा है। इसी कड़ी में अब एक और रोमांटिक फिल्म 'धड़क 2' रिलीज हो चुकी है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि क्या पहले दिन वो ‘सन ऑफ सरदार 2’ को टक्कर दे पाई।

‘सन ऑफ सरदार 2’ vs 'धड़क 2' का डे 1

Sacnilk ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ और 'धड़क 2' के ओपनिंग बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं। सबसे पहले बात करें अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तो इसने 6.75 करोड़ रुपये की धीमी ओपनिंग की है। अजय की पिछली रिलीज फिल्म ‘रेड 2’ ने भी 19.25 करोड़ से धमाकेदार शुरूआत की थी। ऐसे में ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ओपनिंग कलेक्शन काफी निराश करने वाला है।

अब चलिए जान लेते हैं कि रोमांटिक ट्रेजेडी 'धड़क 2' का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है। Sacnilk द्वारा दिए गए शुरुआती आंकड़ों की माने तो, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 3.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। 

Advertisement

‘सैयारा’ ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ और 'धड़क 2' को चटाई धूल

अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने 15वें दिन 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद इसका कुल कलेक्शन 284.75 करोड़ रुपये हो चुका है। कमाल की बात ये है कि ‘सैयारा’ ने अपने 15वें दिन की कमाई से 'धड़क 2' के ओपनिंग कलेक्शन को ही करारी शिकस्त दे दी है। 

‘सैयारा’ ने 21 करोड़ रुपये से रिकॉर्ड ब्रेकिंग शुरुआत की थी। ऐसे में उसके आगे ‘सन ऑफ सरदार 2’ और 'धड़क 2' जैसी फिल्में पानी भरती नजर आ रही हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Dhadak 2 vs Son Of Sardaar 2: रोमांस या कॉमेडी... किस मूड में बॉलीवुड लवर्स, सिद्धांत चतुर्वेदी और अजय देवगन में किसे मिलेगी बड़ी ओपनिंग?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 August 2025 at 07:05 IST