अपडेटेड 7 February 2025 at 07:00 IST
Deva Day 7: एक ही हफ्ते में निकला शाहिद कपूर की फिल्म का दम, सातवें दिन दिया सबसे बड़ा शॉक!
Deva Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' को देखने के लिए फैंस काफी बेताब थे लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर जादू चलाने से चूक गई।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Deva Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। अब फिल्म के सातवें दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ चुके हैं जिनसे पता चलता है कि ये बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
मशहूर मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने 'देवा' के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली थी जिसमें शाहिद कपूर के साथ साथ पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने सात दिनों में केवल 28 करोड़ रुपये की निराशाजनक कमाई की है।
'देवा' ने सात दिनों में दिया सबसे बड़ा शॉक!
फिल्म 'देवा' ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ही काफी धीमी की थी। फिर भी ये 5.5 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई थी। फिल्म 'देवा' को लेकर सोशल मीडिया पर इतनी हाइप नहीं थी। ऐसे में मेकर्स वर्ड ऑफ माउथ पर ज्यादा निर्भर थे। हालांकि, अब लगा रहा है कि वर्ड ऑफ माउथ भी इसके फेवर में काम नहीं कर पाया है।
Sacnilk ने अब 'देवा' के डे 7 के शुरूआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जिन्हें देख शाहिद कपूर के साथ साथ फिल्म की पूरी टीम को करारा झटका लग जाएगा। अर्ली ट्रेंड की माने तो, शाहिद स्टारर 'देवा' ने सातवें दिन केवल 1.50 पांच करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद, इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 28.15 करोड़ रुपये हो चुका है।
Advertisement
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से 'देवा' को मिल रही कड़ी टक्कर
'देवा' को बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से कड़ी टक्कर मिल रही है जो अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। आज सिनेमाघरों में हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ और जुनैद खान-खुशी कपूर की ‘लवयापा’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में 'देवा' के पास बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए केवल कुछ ही दिन बचे हैं।
ये भी पढे़ंः Deva Day 4: मंडे टेस्ट में कैसा रहा शाहिद की फिल्म का परफॉर्मेंस? इस मामले में Sky Force को पछाड़ते हुए बनी नंबर 1
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 07:00 IST