अपडेटेड 07:04 IST, February 4th 2025
Deva Day 4: मंडे टेस्ट में कैसा रहा शाहिद की फिल्म का परफॉर्मेंस? इस मामले में Sky Force को पछाड़ते हुए बनी नंबर 1
Deva Box Office Collection Day 4: शाहिद कपूर की ‘देवा’ के मंडे टेस्ट का रिपोर्ट कार्ड सामने आ गया है। इसने फिल्म 'स्काई फोर्स' को भी पछाड़ दिया है।

Deva Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ के मंडे टेस्ट के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ गए हैं। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित फिल्म बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। फिर भी इसने एक मामले में अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' को पछाड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।
फिल्म ‘देवा’ में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए चार दिन पूरे हो चुके हैं और इन चार दिनों में उसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर दिया है।
फिल्म ‘देवा’ हुई मंडे टेस्ट में पास या फेल?
फिल्म ‘देवा’ ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ रुपये की धीमी ओपनिंग की हो लेकिन वीकेंड में इसके नंबर में बढ़त देखी जा रही थी। ओपनिंग वीकेंड में एक्शन थ्रिलर फिल्म ने लगभग 19.05 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। अब Sacnilk ने शाहिद कपूर की फिल्म के मंडे के नंबर भी शेयर कर दिए हैं।

अर्ली ट्रेंड की माने तो, फिल्म ‘देवा’ ने रिलीज के बाद चौथे दिन यानि अपने पहले मंडे को करीब ढाई करोड़ रुपये की कमाई की है। रविवार को 7.25 करोड़ रुपये कमाने के बाद मंडे को इसके नंबर काफी गिर गए हैं। अब ये वीक फिल्म की किस्मत का फैसला करेगा। इस बीच, चार दिनों के बाद ‘देवा’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 21.65 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म ‘देवा’ ने 'स्काई फोर्स' को दी मात
भारत में भले ही वीर पहाड़िया की फिल्म का बोलबाला हो लेकिन ग्लोबल मार्केट में शाहिद कपूर ही छाए हुए हैं। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ‘देवा’ ने अबतक अच्छा कलेक्शन किया है। इसने पहले वीकेंड में ही लगभग 11.09 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसने अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' को भी धोबी पछाड़ दिया जिसने 10 दिनों में 10 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। इसी के साथ ‘देवा’ अब ओवरसीज मार्केट में सबसे ज्यादा कमाने वाली 2025 की नंबर 1 बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।
पब्लिश्ड 07:04 IST, February 4th 2025