अपडेटेड 15 April 2025 at 14:53 IST
Kesari 2: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने देखी अक्षय कुमार की केसरी 2, बताया कैसी लगी फिल्म?
CM रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, BJP सांसद बांसुरी स्वराज और अनुराग ठाकुर, मनजिंदर सिंह सिरसा समेत कई नेता फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुंचे।
- मनोरंजन समाचार
- 5 min read

Rekha Gupta on Kesari 2: जलियांवाला बाग नरसंहार पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इससे पहले दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने अक्षय कुमार और आर माधवन की इस फिल्म को देख लिया। साथ ही यह भी बताया कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी? CM रेखा गुप्ता के अलावा कई नेताओं ने रिलीज से पहले केसरी 2 देखी।
इतिहास की सबसे क्रूर घटना जलियांवाला बाग नरसंहार पर अक्षय कुमार की यह फिल्म बनी है। फिल्म में एक्टर वकील सी. शंकरन नायर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसके जरिए जलियांवाला कांड से जुड़ी अनसुनी कहानी देखने को मिलेगी।
दिल्ली में रखी गई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
फिल्म की रिलीज से पहले आज (15 अप्रैल) अक्षय कुमार और आर माधवन दिल्ली पहुंचे। चाणक्यपुरी के एक थिएटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गईं। इस दौरान दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, BJP सांसद बांसुरी स्वराज और अनुराग ठाकुर, दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा समेत कई नेता फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुंचे।
फिल्म देखने के बाद क्या बोलीं CM रेखा गुप्ता?
CM रेखा गुप्ता ने बताया कि उन्हें यह फिल्म कैसी लगी। हालांकि उन्होंने यह फिल्म आधी ही देखी। सीएम ने कहा, "यह एक बहुत ही शानदार फिल्म है, मैंने इसका थोड़ा सा हिस्सा देखा है, लेकिन मैं इसे पूरा देखना चाहूंगी। मैं अक्सर कहती हूं कि हमें अपने देश, अपनी मातृभूमि के लिए मरने का मौका कभी नहीं मिलेगा, इसलिए हम केवल यही कर सकते हैं कि अपने देश के लिए जीना शुरू करें।"
Advertisement
उन्होंने कहा कि इस मूवी ने रोंगटे खड़े कर दिए कि कैसे जलियांवाला बाग में उस दिन खूनी बैसाखी मनाई गई। देश की आजादी के लिए करोड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई और इतिहास के पन्नों में कहीं गुम हो गए। उनका नाम तक हमें नहीं मालूम। अब जब हम आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं। हम सबका फर्ज है देश के लिए जीना, देश के लिए कुछ करना शुरू करें।
हर किसी को जरूर देखनी चाहिए फिल्म- कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने भी फिल्म देखने के बाद इस पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, "बहुत शानदार फिल्म है, जलियांवाला बाग भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐसा पहलू है जिसके बारे में हर कोई जानता है लेकिन इसकी पूरी सच्चाई नहीं जानता। इस फिल्म के माध्यम से पूरी सच्चाई सामने लाई गई है। हर किसी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।"
Advertisement
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर अक्षय कुमार ने कहा, "हम अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के आयोजन और मेजबानी के लिए हरदीप सिंह पुरी के बहुत आभारी हैं। मुझे उम्मीद है कि लोगों को फिल्म पसंद आएगी। मैं आभारी और खुश हूं कि उन्हें (पीएम नरेंद्र मोदी) फिल्म के बारे में पता है। यह उनकी बहुत दयालुता है। मुझे केवल इतना पता है कि जलियांवाला बाग में क्या हुआ था, जो मेरी इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में लिखा है। मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ। मुझे उम्मीद है और प्रार्थना है कि ब्रिटिश सरकार फिल्म देखे और उन्हें पता चले कि क्या गलत हुआ।"
PM मोदी ने वकील सी. शंकरन नायक का किया जिक्र
इससे पहले पीएम मोदी ने बीते दिन अपने भाषण में वकील सी. शंकरन नायर का जिक्र किया था, जिनके किरदार में फिल्म में अक्षय नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि कैसे उनके योगदान को भूला दिया। अक्षय कुमार ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार भी जताया।
कब रिलीज हो रही केसरी 2?
जान लें कि यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। फिल्म में अक्षय और आर माधवन के अलावा एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी लीड रोल में नजर आएंगे। मूवी को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव के तहत इसका निर्माण किया गया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 14:53 IST