अपडेटेड 28 February 2025 at 23:32 IST

कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच मानहानि का मामला सुलझा, जानिए कैसे बनी बात

अख्तर का आरोप है कि जुलाई 2020 में टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान रनौत ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।

Kangana Ranaut and Javed Akhtar have settled their defamation case out of court
कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच मानहानि का मामला सुलझा, जानिए कैसे बनी बात | Image: Republic

अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत ने गीतकार जावेद अख्तर द्वारा उनके खिलाफ दायर करीब पांच साल पुराने मानहानि मामले को शुक्रवार को मध्यस्थता के जरिए सुलझा लिया और पटकथा लेखक को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी। रनौत ने अख्तर के खिलाफ अपने कथित अपमानजनक बयानों को बिना शर्त वापस ले लिया और भविष्य में ऐसा कभी नहीं दोहराने का वचन दिया। यहां की एक विशेष अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया और शिकायतों का निपटारा कर दिया।

भारतीय जनता पार्टी की सांसद रनौत और अख्तर शुक्रवार को यहां एक विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए और एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई गई अपनी शिकायतों को वापस लेने के अपने फैसले से उसे अवगत कराया। बाद में, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘इंटाग्राम’ पर अख्तर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कानूनी मामला सुलझा लिया है। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने गलतफहमी के कारण अख्तर के खिलाफ बयान दिया था और उन्होंने इसके कारण अख्तर को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी।


जुलाई 2020 में कंगना ने अख्तर पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

अख्तर ने 2020 में रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अख्तर का आरोप है कि जुलाई 2020 में टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान रनौत ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। अख्तर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि रनौत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में मौजूद एक गुट  का जिक्र करते हुए साक्षात्कार के दौरान उनका नाम घसीटा।


कंगना ने 2021 में दर्ज कराया धमकी देने और अपमान करने का केस

कंगना रनौत ने 2021 में मजिस्ट्रेट की अदालत में अख्तर के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर आपराधिक धमकी देने एवं उनका अपमान करने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि 2016 में अख्तर ने उनके आवास पर मुलाकात के दौरान उन्हें आपराधिक रूप से धमकाया और मांग की कि वह एक सह-कलाकार से माफी मांगें।

Advertisement


कंगना रनौत ने अपने बयान के लिए मांगी माफी

रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी और अख्तर के अधिवक्ता जय कुमार भारद्वाज ने बताया कि बांद्रा में एक विशेष मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष एक घंटे की मध्यस्थता के जरिए मामला सुलझा लिया गया। भारद्वाज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रनौत ने मध्यस्थ के समक्ष कहा कि उन्होंने गलतफहमी के कारण यह बयान दिया था और उन्होंने इसे वापस लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि रनौत ने उनके बयान के कारण हुई असुविधा के लिए अख्तर से माफी मांगी है और उन्होंने भविष्य में ऐसा बयान न देने का वचन दिया है।


अंधेरी की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में हुआ फैसला

सिद्दीकी ने कहा, 'हम लंबे समय से मध्यस्थता चाह रहे थे। हमने मसौदों का आदान-प्रदान भी किया था। हमने आखिरकार मामला सुलझा लिया है।' उन्होंने कहा, 'कोई मुद्दा नहीं था, केवल शब्दों पर फैसला होना था, जो आज हो गया। हमने मसौदा तैयार किया, उस पर हस्ताक्षर किए और आज दोनों मामले वापस ले लिए गए।' इस मामले की सुनवाई शुरू में उपनगरीय अंधेरी में एक मजिस्ट्रेट अदालत में हुई थी। रनौत के 2024 में हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुने जाने के बाद इस मामले को सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों के लिए नामित एक विशेष मजिस्ट्रेट अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया था।

Advertisement


सोशल मीडिया पर कंगना ने दी जानकारी

सांसद और अभिनेत्री रनौत ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर गीतकार के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि सिने जगत की दिग्गज हस्ती अख्तर मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान दयालु और उदार रहे। बीजेपी सांसद ने कैप्शन में लिखा, 'आज, जावेद जी और मैंने मध्यस्थता के माध्यम से अपना कानूनी मामला (मानहानि का मामला) सुलझा लिया है। मध्यस्थता के दौरान जावेद जी बहुत दयालु और उदार रहे हैं। उन्होंने मेरे निर्देशन वाली अगली फिल्म के लिए गीत लिखने पर भी सहमति जताई।'

यह भी पढ़ेंः एमटीवी रोडीज के सेट पर पहुंचे नेहा धूपिया के बच्चे

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 23:31 IST