अपडेटेड 11 February 2025 at 14:42 IST
Pariksha Pe Charcha: 'मेंटल हेल्थ पर बात करने के लिए...', दीपिका पादुकोण ने जताया PM मोदी का आभार
परीक्षा पे चर्चा के दूसरे एपिसोड में दीपिका पादुकोण शामिल होंगी, जो छात्रों के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर बातचीत करेंगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Pariksha Pe Charcha: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 8वें संस्करण में ‘मानसिक स्वास्थ्य’ पर छात्रों से बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
दीपिका पादुकोण मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अक्सर लोगों को जागरुक करती नजर आती हैं। ऐसे में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री मोदी करते हैं, जिसमें छात्रों को शिक्षा, तनाव और परीक्षा के बारे में चर्चा करने के लिए शामिल किया जाता है।
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दीपिका ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि इस एपिसोड में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण बातचीत होगी, खासकर शिक्षा के संदर्भ में। वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, " 'परीक्षा पे चर्चा' अपने 8वें संस्करण के साथ वापस आ चुका है! इस बार हम मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी चर्चा करेंगे। इस उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। मैं अपने एपिसोड को लॉन्च करने के लिए उत्सुक हूं। ‘परीक्षा पे चर्चा 2025।”
वहीं, एपिसोड के प्रोमो वीडियो की शुरुआत एक छात्र के पादुकोण से यह सवाल पूछने से होती है कि वे अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए क्या महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं?
Advertisement
अभिनेत्री ने छात्रों को सलाह दी कि वे हमेशा खुद को अभिव्यक्त करें वह परिवार के साथ हो या दोस्तों के साथ अपनी भावनाओं को कभी ना दबाएं। अभिनेत्री ने आगे कहा, "मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने हमें योद्धा के रूप में सामने आने का यह मंच दिया, ना कि चिंता करने वालों के रूप में। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को दिल्ली में 'परीक्षा पे चर्चा' (पीपीसी) 2025 के आठवें संस्करण का शुभारंभ किया। पहले एपिसोड में, उन्होंने दिल्ली के सुंदर नर्सरी में छात्रों के साथ बातचीत की, जिसमें परीक्षा के तनाव को कम करने पर चर्चा की गई।
Advertisement
दूसरे एपिसोड में दीपिका पादुकोण शामिल होंगी, जो छात्रों के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर बातचीत करेंगी। अभिनेत्री अपने व्यक्तिगत अनुभव और नजरिए को भी शेयर करेंगी। ‘परीक्षा पे चर्चा’ का दूसरा एपिसोड 12 फरवरी को जारी किया जाएगा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 14:42 IST