अपडेटेड 14 February 2025 at 11:01 IST
Chhaava Review: बड़े पर्दे पर सुनाई दी विक्की कौशल की दहाड़! औरंगजेब बने अक्षय खन्ना ने भी जीता दिल, फिर क्या रही कमी?
Chhaava Review: विक्की कौशल का पीरियड ड्रामा ‘छावा’ आज यानि 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है। दर्शकों ने बताया कि उन्हें फिल्म कैसी लगी।
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Chhaava Review: विक्की कौशल का पीरियड ड्रामा ‘छावा’ आज यानि 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है। एक्टर ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। ‘छावा’ देखने वालों से थिएटर खचाखच भर गए हैं। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने धड़ाधड़ नोट छाप दिए थे। आप भी फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन जान लीजिए।
फिल्म ‘छावा’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू ही मिल रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने इसे ठीकठाक भी बताया है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म में विक्की कौशल के साथ साथ अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना भी देखे जा सकते हैं।
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ देख क्या बोले लोग?
मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श को ‘छावा’ इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे 4.5 स्टार्स दिए और लिखा कि इसे बिल्कुल भी मिस ना करें। उन्होंने लिखा कि फिल्म में इतिहास, इमोशन और पैशन का ऐसा मिश्रण है जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे। उन्होंने विक्की को इस पीढ़ी के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक कहा। औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना का काम भी देखने लायक था।
फैंस आज के दिन को ‘छावा दिवस’ के रूप में सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक ने लिखा- ‘सच में शेर आया है इस बार। विक्की क्या एक्टर है यार। बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है। कई सीन्स में आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे’। वहीं दूसरा यूजर अपने रिव्यू में बताता है कि फिल्म में अच्छी और बुरी बातें क्या थीं।
Advertisement
उसने फिल्म के एक्शन और म्यूजिक की जमकर तारीफें की और कास्ट की एक्टिंग को परफेक्ट बताया। हालांकि, उसे ‘छावा’ की एडिटिंग, प्रोडक्शन डिजाइन, VFX और रश्मिका का एक्सेंट पसंद नहीं आया। उसने कहा कि छावा एक बार जरूर देखनी चाहिए। एक ने लिखा कि विक्की की दहाड़ बड़े पर्दे पर अच्छे से सुनाई दे रही है तो कोई ‘छावा’ के कमजोर स्क्रीनप्ले से खफा नजर आया।
विक्की कौशल की ‘छावा’ मचाएगी ओपनिंग डे पर गदर?
आज वैलेंटाइन डे, हॉलीडे है तो ऐसे में पहले दिन ‘छावा’ धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है। ऊपर से थिएटर में कोई और बड़ी रिलीज नहीं है। पिछली रिलीज फिल्में भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही हैं। ऐसे में ‘छावा’ के लिए रास्ता साफ है। ट्रेड ऐनालिस्ट की माने तो, विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करीब 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 February 2025 at 11:01 IST